Move to Jagran APP

Meerut: पत्‍नी को मारकर खाना खाया और रातभर शव के पास बैठा रहा पति, सुबह हुआ था फरार

मकान नहीं बेचने पर पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित ने आराम से खाना खाया। इसके बाद रातभर शव के पास बैठा रहा। दिन निकलने पर फरार हो गया। घटना उत्‍तर प्रदेश के मेरठ की है...

By Himanshu DwivediEdited By: Published: Sun, 10 Jan 2021 09:39 PM (IST)Updated: Sun, 10 Jan 2021 09:39 PM (IST)
Meerut: पत्‍नी को मारकर खाना खाया और रातभर शव के पास बैठा रहा पति, सुबह हुआ था फरार
मेरठ में महिला की हत्‍या कर सुबह फरार हुआ था पति।

मेरठ, जेएनएन। मकान नहीं बेचने पर पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या (Wife strangled in Merut) कर दी थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित ने आराम से खाना खाया (eat food after murder)। इसके बाद रातभर शव के पास बैठा रहा। दिन निकलने पर फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस (Meerut Police) मौके पर पहुंची। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपित को शाम के वक्त गिरफ्तार (murder accused arrested ) कर लिया। मृतका की बेटी ने अपने सौतेले पिता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

loksabha election banner

मुजफ्फरनगर के भोपा निवासी सेठपाल ट्रक चालक है। करीब 12 साल से वह पत्नी अनीता के साथ टीपीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरम में रह रहा था। मकान बेचने को लेकर दंपती में काफी समय से विवाद (dispute over selling home) चल रहा था। कई बार मारपीट तक हो चुकी थी। शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे सेठपाल ने पत्नी की जमकर पिटाई की, फिर गला दबाकर जान से मार दिया। अलसुबह वह फरार हो गया।

सुबह करीब साढ़े दस बजे तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ। पार्षद ने पुलिस को बुलाया। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने दरवाजा खोला तो महिला का शव देख देखा। फारेंसिक की टीम (Forensics Team) और सीओ अमित राय भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर शादीशुदा बेटी पूजा भी आ गई। अनीता के पहले पति की मौत हो चुकी है। यह उसकी दूसरी शादी थी। पूजा पहले पति की बेटी है।
आरोपित बोला, कोई पछतावा नहीं

बताया गया कि सेठपाल ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि कोई पछतावा नहीं है। वह मकान बेचने में रोड़ा बन रही थी, इसलिए मार डाला।

घटना के बाद अपनों के बीच पहुंचा

आरोपित सुबह शामली रिश्तेदारी में पहुंच गया था। पुलिस ने उसे फोन किया तो वह अंजान बन रहा था। पुलिस ने उसे किसी तरह बुलाया और गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी जब शामली में रिश्तेदारों को लगी तो उनके भी होश उड़ गए थे, क्योंकि सेठपाल शामली में बिल्कुल सामान्य व्यवहार कर रहा था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.