Move to Jagran APP

कैसे हो गुजारा..तेल-साबुन भी तो महंगे हो रहे

खाद्यान्नों के दामों में इजाफा होने के बाद रोजमर्रा प्रयोग की वस्तुएं महंगी हो गई हैं। ड्राइ फ्रूट, मसालों के दामों में भी हो गया इजाफा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 Sep 2018 12:02 PM (IST)Updated: Tue, 11 Sep 2018 12:02 PM (IST)
कैसे हो गुजारा..तेल-साबुन भी तो महंगे हो रहे
कैसे हो गुजारा..तेल-साबुन भी तो महंगे हो रहे

मेरठ। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी से आम आदमी पर महंगाई की चौतरफा मार पड़ी है। खाद्यान्नों के दामों में इजाफा होने के बाद रोजमर्रा प्रयोग की वस्तुएं महंगी हो गई हैं। मसालों में तेजी का तड़का लगा है और ड्राई फ्रूट के दाम बढ़ रहे हैं। तेल, साबुन जैसी ब्रांडेड चीजों के दामों में भी बढ़ोत्तरी है।

loksabha election banner

मेरठ डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के विनेश जैन ने बताया कि कंपनियां साल में एक बार कीमतों में फेरबदल करती हैं लेकिन यह अमूमन साल के अंत में होती है। इस बार उम्मीद से उलट काफी पहले ही दाम बढ़ा दिए गए हैं।

केरल की बाढ़ ने महंगे किए मसाले

केरल में आई बाढ़ भी मसालों के दाम बढ़ने का बड़ा कारण है। बाढ़ से इलायची की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। जावित्री, जायफल, नारियल आदि के भी दाम बढ़ गए हैं। सदर दाल मंडी किराना एसोसिएशन के महामंत्री मनोज जैन ने बताया कि छोटी इलायची के दाम 450 रुपये और जावित्री के 650 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं। कोटला बाजार के व्यापारी जगदीश अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका से आने वाला बादाम महंगा हो गया है। देशी बादाम के मुकाबले अमेरिकी बादाम की खपत ज्यादा है।

वस्तु पहले अब

छोटी इलायची 900 1350

जावित्री 1000 1650

जायफल 425 700

कालीमिर्च 300 425

लौंग 590 630

पीपल 400 500

ड्राई फ्रूट

काजू 700 800

बादाम 550 685

मखाना 400 600

गोला 170 220

केसर प्रति ग्राम 100 से 120 रुपये)

(नोट: दाम प्रति किलो हैं।)

सिबाका टूथपेस्ट 175 ग्राम 46 50

कोलगेट टूथपेस्ट 200 ग्राम 84 88

सर्फ एक्सेल केक 38 92

बजाज आलमंड आयल 60 63


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.