Move to Jagran APP

Har Ghar Tiranga: तिरंगे के रंग में रंगने लगा मेरठ शहर, तस्‍वीरों में देखें आजादी के अमृत महोत्सव की धूम

Har Ghar Tiranga Abhiyan हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह से जबरेज हुए संगठन खूब हो रहे आयोजन। तिरंगा यात्रा निकाली बाजार में फहराकर दिया संदेश। कई संगठन अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्‍सा ले रहे हैं। अभी शहर में कई कार्यक्रम होंगे।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Sun, 07 Aug 2022 11:50 AM (IST)Updated: Sun, 07 Aug 2022 11:50 AM (IST)
Har Ghar Tiranga: तिरंगे के रंग में रंगने लगा मेरठ शहर, तस्‍वीरों में देखें आजादी के अमृत महोत्सव की धूम
Har Ghar Tiranga हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मेरठवासियों में पूरा जोश है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Har Ghar Tiranga मेरठ शहर में हर घर तिरंगा उत्सव का हिस्सा बनने के लिए तमाम संगठन व संस्थाओं ने कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया है। शनिवार को ही शहर से लेकर देहात तक तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और तिरंगा फहराया गया। संगठनों ने लोगों को तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित तो किया ही वितरण भी किया।

loksabha election banner

तिरंगे के रंग में रंगने लगा शहर

आजादी के 75 अमृत महोत्सव को सफल एवं भव्य रूप में मनाने के लिए आम जनमानस और प्रशासन के समग्र से शहर तिरंगे के रंग में रंगने लगा है। शनिवार को शहर में कई स्थानों पर तिरंगा उत्सव मनाया गया और कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा सर्राफा बाजार से हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया।

ये रहे मुख्‍य अतिथि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कार्यक्रम में भागीदारी की और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, संरक्षक रवि प्रकाश अग्रवाल, राजेन्द्र जैन, विजय आनंद आदि मौजूद रहे। उधर, शास्त्रीनगर स्थित कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर में भी तिरंगा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, सीडीओ शशांक चौधरी आदि मौजूद रहे।

तिरंगा यात्रा निकाल दिया संदेश

शास्त्रीनगर स्थित बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय वैश्य संगम द्वारा ध्वज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। कार्यक्रम के बाद छात्रों ने 400 मीटर लंबा तिरंगा लेकर यात्रा निकाली। जिसका कई जगह स्वागत किया गया।

तिरंगा फहराया, मनाया उत्सव

गढ़ रोड स्थित नई सड़क स्थित जय शिव खोखा व्यापार एसोसिएशन ने भी शनिवार को तिरंगा उत्सव मनाया। मुख्य अतिथि सीडीओ शशांक चौधरी रहे। अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, महामंत्री राम कुमार मौजूद रहे। ऐसे ही एनवायरमेंट क्लब द्वारा प्राथमिक विद्यालय फाजलपुर, रोहटा रोड़ के छात्रों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा को सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आठ अगस्त को निकाली जाएगी तिरंगा रैली

सीडीओ ने बताया कि आठ अगस्त की सुबह 11 बजे से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए तिरंगा रैली निकाली जाएगी। रैली में एक हजार आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं शामिल होंगी। सर्किट हाऊस परिसर से कैलाश प्रकाश स्टेडियम तक रैली निकाली जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.