Move to Jagran APP

Dedicated Freight Corridor: ये मालगाड़ी 14 घंटे में गुजरात-मुंबई बंदरगाह पहुंचा देगी मेरठ का माल

फ्रेट कारिडोर डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर मालगाड़ी के लिए निर्माणाधीन हैं। एक अनुमानित आकलन के अनुसार मेरठ से जो मालगाड़ी रवाना होगी वह 140 की गति से करीब 14 घंटे में मुंबई बंदरगाह तक पहुंच जाएगी। दादरी से मुंबई तक की इस कारिडोर की दूरी 1483 किमी है।

By Taruna TayalEdited By: Published: Mon, 16 May 2022 08:00 AM (IST)Updated: Mon, 16 May 2022 08:20 AM (IST)
Dedicated Freight Corridor: ये मालगाड़ी 14 घंटे में गुजरात-मुंबई बंदरगाह पहुंचा देगी मेरठ का माल
डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर से माल गुजरात व मुंबई के बंदरगाह तक बहुत तेजी से पहुंचेगा।

मेरठ, प्रदीप द्विवेदी। मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, खुर्जा जैसे औद्योगिक इकाइयों में बनने वाला माल अब मुंबई-गुजरात बंदरगाह के माध्यम से विदेश जल्द पहुंचेगा। क्‍यों कि डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर से माल गुजरात व मुंबई के बंदरगाह तक बहुत तेजी से पहुंचेगा। एक अनुमानित आकलन के अनुसार मेरठ से जो मालगाड़ी रवाना होगी वह 140 की गति से करीब 14 घंटे में मुंबई बंदरगाह तक पहुंच जाएगी। दादरी से मुंबई तक की इस कारिडोर की दूरी 1483 किमी है। दादरी से मुंबई तक 13 घंटे में मालगाड़ी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। डेडिकेटेट फ्रेट कारिडोर से माल परिवहन की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है। यह मुख्य रूप मालगाड़ी के लिए बनाया जा रहा है।

loksabha election banner

पूरे देश में माल पहुंचाने के लिए हैं दो कारिडोर

पूरे देश में कहीं भी माल पहुंचाने के लिए वर्तमान में दो कारिडोर बन रहे हैं। एक है वेस्टर्न फ्रेट कारिडोर व दूसरा है ईस्टर्न फ्रेट कारिडोर। ईस्टर्न कारिडोर लुधियाना से मेरठ होते हुए काेलकाता तक बन रहा है और वेस्टर्न कारिडोर दादरी से मुंबई तक बन रहा है। भविष्य में दो अन्य कारिडोर भी प्रस्तावित हैं, जिससे कश्मीर से कन्याकुमारी तक माल पहुंचाया जा सकेगा।

मालगाड़ी में ऐसे है अंतर

अंतर इंडियन रेलवे लाइन डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोरऔसत गति 75 100भार वहन 5400 टन 13000 टनगाड़ी की लंबाई 700 मी. 1500 मी.डिब्बे सिंगल डबल डेकर

मेरठ से मुंबई तक प्रमुख स्टेशन

मेरठखुर्जादादरीरेवाड़ीपालनपुरअहमदाबादजवाहर लाल नेहरू बंदरगाह मुंबई।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.