Meerut News: बाइक चलाना सीख रही युवती का अपहरण, गांव में हुई जानकारी तो हुआ जमकर हंगामा, दो बाइक जलाईं
Meerut Crime News युवती के अपहरण के बाद हंगामा दो बाइक जलाईं। पुलिस के पहुंचने पर किशाेरी की तलाश की। एक खेत में बेसुध मिली किशाेरी तो पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन में जुटी है।