Move to Jagran APP

मेरठ के होटलों में सजता है विदेशी कॉलगर्ल का बाजार, मसाज के नाम पर देह व्यापार

मेरठ के होटलों में विदेशी कॉलगर्ल का बाजार लग रहा है। विदेशी कॉलगर्ल की कीमत 25 से 50 हजार है। हाल ही में पुलिस ने होटलों में छापेमारी कर विदेशी कॉलगर्ल पकड़ीं थीं।

By Ashu SinghEdited By: Published: Thu, 04 Oct 2018 11:54 AM (IST)Updated: Thu, 04 Oct 2018 11:57 AM (IST)
मेरठ के होटलों में सजता है विदेशी कॉलगर्ल का बाजार, मसाज के नाम पर देह व्यापार
मेरठ के होटलों में सजता है विदेशी कॉलगर्ल का बाजार, मसाज के नाम पर देह व्यापार
मेरठ (जेएनएन)। अभी तक मेरठ के कबाड़ी बाजार की गलियां बदनाम थीं। अब मेरठ के आलीशान होटलों में भी दिन ढलते ही विदेशी युवतियों का बाजार सजने लगता है। इसके तहत महंगे दामों पर विदेशी युवतियों को परोसा जा रहा है। कई दलाल शाम होते ही ग्राहकों को तलाशने लगते हैं। एक दलाल के अनुसार, रातभर के लिए एक युवती को 25 से 50 हजार तक में बुक किया जाता है।

अब तक यह हुई पुलिस कार्रवाई
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी से लेकर अब तक वेश्यावृत्ति के 16 मुकदमे दर्ज हुए। इनमें नेपाल, बांग्लादेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि स्थानों की युवतियों को बरामद दिखाया गया। करीब 322 से अधिक ग्राहक भी पकड़े गए। जिन्हें पुलिस ने जेल भेजा, लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गए।
मसाज पार्लर के नाम पर वेश्यावृत्ति
मेरठ में एक आंकड़े के अनुसार, करीब 450 मसाज पार्लर हैं। यहां पर मसाज करने के नाम पर ग्राहकों को बुलाया जाता है। इसकी आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा कराया जा रहा है। एक बार की मसाज का खर्च वैसे तो 1200 से 1500 रुपये है। वहीं, वेश्यावृत्ति की बात आते ही यह रकम बढ़कर दोगुनी हो जाती है।
आइजी ने भी दिए निर्देश
दरअसल, दैनिक जागरण ने कबाड़ी बाजार को लेकर एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसका आइजी मेरठ जोन रामकुमार ने संज्ञान लिया और संबंधित थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके जवाब में एएचटीयू थाना प्रभारी ने जवाब भी दिया कि टीमें लगी हुई है।
मजबूरी में करते है ये धंधा, जेल से भी नहीं लगता डर
दो दिन पहले एक होटल में पकड़ी गई उजबेकिस्तान और अन्य शहरों की युवतियों ने में से किसी ने बताया कि भाई को पढ़ाना है। इसलिए यह धंधा कर रही हैं। किसी ने परिवार का खर्च उठाने की बात कही। हैरत की बात यह है कि युवतियों ने कहा कि उन्हें जेल जाने से भी डर नहीं लगता है, क्योंकि वह कई बार दिल्ली से जेल जा चुकी है।

पुलिस की मिलीभगत से चलता है धंधा
बताया जाता है कि होटल के संचालक और पुलिस की मिलीभगत से यह धंधा चलता है। मंगलवार को भी एसपी सिटी ने जब होटल में छापा मारा तो थाना पुलिस को नहीं बताया गया।
टूरिस्ट वीजा पर वेश्यावृत्ति करने आई थी भारत
होटल राज पैलेस से पकड़ी गई विदेशी महिला समेत सभी को बुधवार को न्यायालय से जमानत मिल गई है। पुलिस का दावा है कि इन महिलाओं को ऑन डिमांड मेरठ लाया गया था। विदेशी महिला उजबेकिस्तान से टूरिस्ट वीजा पर वेश्यावृत्ति करने आई थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने सभी को पकड़ लिया।
मारा था छापा
मंगलवार को एसपी सिटी रणविजय सिंह ने नौचंदी थाना क्षेत्र के सूरजकुंड स्थित होटल राज पैलेस पर मारा था। एसपी सिटी के मुताबिक, वहां से मैनेजर सुमित को पकड़ा गया था। इसके बाद अलग-अलग कमरों से पांच लड़कियां हिरासत में ली गई थीं, जिनमें एक महिला उजबेकिस्तान, दो कोलकाता और दो दिल्ली की हैं। वह कमरे बुक करने वाली कंपनी के माध्यम से यहां आए थीं। एक ग्राहक को भी अलग कमरे से पकड़ा गया था। बुधवार को इन सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। एसपी सिटी ने बताया कि विदेशी महिला टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है। उसके वीजा की अवधि 15 अक्टूबर तक है। उन्होंने दावा किया कि यह सभी डिमांड पर मेरठ बुलाई गई थीं, जिनमें विदेशी महिला को टूरिस्ट वीजा पर वेश्यावृत्ति के लिए बुलाया गया।
होटल लिब्रा व लॉयन में छापामारी, नोकझोंक
एसपी सिटी ने बुधवार रात बेगमपुल स्थित होटल लिब्रा व लॉयन में छापामारी की। उन्होंने बताया कि वहां पर अवैध शराब की खेप रखी जाने की सूचना थी। काफी देर तक चले सर्च अभियान के दौरान वहां कुछ नहीं मिला। इस दौरान एसपी सिटी की होटल मालिक से नोकझोंक हुई। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
अधिकतर इन देशों की युवतियों की है सप्लाई
मेरठ में उजबेकिस्तान, किरगिस्तान, चेकोस्लोविया, बांग्लादेश, नेपाल आदि देशों की युवतियां की आलीशान होटलों में सप्लाई हो रही है। इन युवतियों को कुछ दिन के वीजा पर लाया जाता है। एक-एक युवती से लाखों रुपये कमाने के बाद फिर से उसके देश में छोड़ा जाता है।
दिल्ली के दलालों के जरिए मेरठ आती हैं लड़कियां
दैनिक जागरण ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर एक दलाल से बातचीत की। उसने चौंकाने वाला राजफाश किया है। दलाल के अनुसार, दिल्ली के दलाल से एक विदेशी युवती को 20 दिन के लिए एक लाख रुपये में तय करके लाया जाता है। यह रकम एडवांस में दिल्ली के दलालों को देनी होती है। 20 दिन पूरे होने के बाद युवती को दिल्ली के दलाल को सौंप दिया जाता है।
इनका कहना है
शहर के कई होटलों में यह धंधा चल रहा है। सटीक सूचना पर छापा मारा जाता है। एक माह में कई होटलों पर छापा मारा है। जहां से युवतियां बरामद भी हुई है। विदेशी युवतियां भी मेरठ में इस धंधे को कर रही है। हमारी कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।
-रणविजय सिंह, एसपी सिटी

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.