देवबंद जेल परिसर में जेलर पर फायरिंग, इन विषयों पर जांच कर रही पुलिस

देवबंद के जेलर पर गुरुवार की रात बेखौफ बदमाशों ने कारागार परिसर में ही जानलेवा हमला किया। जेलर खाना खाकर टहलने निकले थे पेड़ के पीछे छिपकर बचाई जान। जेल के सुरक्षाकर्मियों से घिरता देख बदमाश हुए फरार मुकदमा।