किसानों की समस्याओं का समाधान हो..धरने की दी चेतावनी
भाकियू तोमर का एक प्रतिनिधि मंडल चीनी मिल की राख खोई से होने वाली परेशानी व ट्रकों से लगने वाले जाम की समस्या को लेकर सोमवार को मवाना चीनी मिल में महाप्रबंधक गन्ना एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद बालियान से मिला और चार सूत्रीय ज्ञापन दिया।