Move to Jagran APP

Encounter In Bulandshahr: पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश नदीम काला गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मामले

Encounter In Bulandshahr शनिवार की सुबह बुलंदशहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश नदीम काला पुत्र सलीम निवासी कोतवाली देहात हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया है। एनकाउंटर के दौरान बदमाश घायल हो गया है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Sat, 06 Nov 2021 10:45 AM (IST)Updated: Sat, 06 Nov 2021 11:22 AM (IST)
Encounter In Bulandshahr: पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश नदीम काला गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मामले
बुलंदशहर में पुलिस के साथ एनकाउंटर में एक शातिर बदमाश घायल हो गया।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। Encounter In Bulandshahr बुलंदशहर में गुलावठी कोतवाली पुलिस की शातिर बदमाश नदीम काला से शनिवार की सुबह हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुद को बचाने के दौरान गिरने से एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने दो दिन पूर्व एक गार्ड की चोरी की गयी बंदूक, एक तमंचा व कई जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए है। बदमाश नदीम पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

loksabha election banner

संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने टोका

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक अकबरपुर झोंझा मार्ग पर एक आम के बाग की तरफ जा रहा है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो शातिर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। शातिर बदमाश नदीम काला की गुलावठी में खाला रहती है और वह खाला के घर से चोरी की गई बंदूक को बाग में छुपाने जा रहा था।

कांस्टेबल भी चोटिल

शातिर बदमाश का नाम नदीम काला पुत्र सलीम निवासी कोतवाली देहात हापुड़ है। जो वर्तमान में बुलंदशहर के बीसा कॉलोनी में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहा था। सामने की तरफ से आती गोली से बचने के चक्कर में कांस्टेबल मनोज दीक्षित गिरने से चोटिल हो गया। पुलिस ने शातिर बदमाश नदीम काला के कब्जे से एक सिंगल बैरल बंदूक, एक तमंचा, सात जिंदा कारतूस व पांच खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं।

दर्ज हैं कई मामले

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नदीम काला शातिर किस्म का बदमाश है जिस पर आधा दर्जन से अधिक लूट चोरी व अन्य संगीन मामले जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। बताया कि दो दिन पूर्व बुलंदशहर में स्थित अजय इंजीनियरिंग वर्क्स में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड उमाशंकर शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा निवासी ततारपुर की लाइसेंसी बंदूक चोरी हुई थी। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली देहात थाने में दर्ज करायी गयी थी। चोरी की लाईसेंसी बंदूक शातिर बदमाश नदीम काला के कब्जे से बरामद की गई है।

अपना इलाका छोड़ बुलंदशहर में करता है वारदातें

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नदीम काला शातिर किस्म का बदमाश है जो हापुड़ का रहने वाला है और बुलंदशहर में वारदातों को अंजाम देता है अपना जनपद छोड़ पड़ोसी जनपद में लूट चोरी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देता है।

अभियुक्त नदीम का आपराधिक इतिहास

1- मु0स0 1319/2016 धारा 392 IPC कोतवाली देहात बुलंदशहर।

2- मु0स0 1392/2016 धारा 302 IPC कोतवाली देहात बुलंदशहर।

3- मु0स0 992/2020 धारा 380, 427,411 आईपीसी थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर।

4- मु0स0 997/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर बुलन्दशहर।

5- मु0स0 1583/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली देहात बुलंदशहर।

6- मु0स0 1755/2021 धारा 380 IPC कोतवाली देहात बुलंदशहर। (बंदूक चोरी)

7- मु0अ0सं0-708/21 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड़) थाना गुलावठी बुलंदशहर

8- मु0अ0सं0-709/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना गुलावठी बुलंदशहर

9- मु0अ0सं0-710/21 धारा 411,414 भादवि थाना गुलावठी बुलंदशहर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.