Move to Jagran APP

Dussehra 2022: मेरठ में रिमोट कंट्रोल से होगा सात घोड़ों पर सवार दशानन का दहन, पढ़िए समय

Dussehra 2022 मेरठ में जगह-जगह रावण कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले तैयार किए गए है। जिसकी सबसे अधिक ऊंचाई 120 फुट तक है। इसके बाद 105 90 और कहीं कहीं 80 फुट ऊंचा रावण का पुतला भी देखने को मिलेगा। टाइम जानने के लिए पढ़ें खबर।

By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATTPublished: Tue, 04 Oct 2022 02:18 PM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 03:11 PM (IST)
Dussehra 2022: मेरठ में रिमोट कंट्रोल से होगा सात घोड़ों पर सवार दशानन का दहन, पढ़िए समय
Dussehra In Meerut मेरठ में बुधवार को दशहरा पर्व मनाया जाएगा। तैयारियां की जा रही हैं।

निशिपाल सिंह, मेरठ। Dussehra 2022 बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव विजयदशमी पर्व इस बार पांच अक्‍टूबर यानी कल बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन रावण दहन की परंपरा सदियों पुरानी हैं, शहर में जगह जगह रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले तैयार किए गए है। जिसकी सबसे अधिक ऊंचाई 120 फुट तक है।

loksabha election banner

इस बार रावण का इतना कद

इसके बाद 105, 90 और कहीं कहीं 80 फुट ऊंचा रावण का पुतला भी देखने को मिलेगा। रावण के साथ खड़े कुंभकरण के पुतले की ऊंचाई 100, 90, 80 और 60 फुट तक हैं। दशानन के पुतले को सात घोड़ों के रथ पर सवार किया गया हैं, तो रावण के पुतले की बड़ी बड़ी मूंछे बनाई गई है।

खासतौर पर जयपुर से बुलाया

इस बार रावण दहन के समय रावण की आंखों से अंगारे भी निकलेंगे और आग का झरना भी बहेगा। रावण के विशालकाय पुतले को जलाने के लिए 30 पटाखा बम लगाए गए है। दशहरे पर विशेष आतिशबाजी करने वालों को खासतौर पर जयपुर से बुलाया गया है।

श्रीरामलीला कमेटी भैंसाली मैदान

60 साल से हो रहा है रावण दहन

120 फुट ऊंचा रावण

110 फुट ऊंचा कुंभकर्ण

100 फुट ऊंचा मेघनाद

विशेष - सात घोड़ों पर सवार होगा रावण, भव्य आतिशबाजी और मेला रावण दहन का समय: रात 10.30 बजे

----

श्रीरामलीला कमेटी मेरठ शहर

150 साल से हो रहा है रावण दहन

120 फुट ऊंचा रावण

60 फुट ऊंचा कुंभकर्ण

60 फुट ऊंचा अहिरावण

60 फुट ऊंचा मेघनाद

विशेष - दो घंटे तक लगातार होगी रिमोट कंट्रोल से बहुरंगी आतिशबाजी की जाएगी। 10 हजार पटाखों की लड़ियां भी छोड़ी जाएगी। रावण दहन का समय: रात 9.30 बजे

----

सूरजकुंड रामलीला कमेटी

40 साल से हो रहा है रावण दहन

105 फुट ऊंचा रावण

100 फुट ऊंचा कुंभकर्ण

95 फुट ऊंचा मेघनाद

विशेष - इलेक्ट्रिक पटाखों से एक घंटे तक लगातार होगी रंग बिरंगी आतिशबाजी रावण दहन का समय: रात 10 बजे

----

मित्र मंडल समिति छावनी मार्शल पिच कंकरखेड़ा

25 साल से हो रहा है रावण दहन

90 फुट ऊंचा रावण

80 फुट ऊंचा कुंभकर्ण

75 फुट ऊंचा मेघनाद

विशेष - जयपुर की विशेष आतिशबाजी के अलावा आसमान में आतिशबाजी के माध्यम से श्रीराम और रावण युद्ध भी देखने को मिलेगा। रावण की आंखों से अंगारे निकलेंगे और आग का झरना भी बहता हुआ दिखाई देगा। रावण दहन का समय: रात 9.30 बजे

----

श्रीरामलीला कमेटी रजबन बाजार

50 साल से हो रहा है रावण दहन

80 फुट ऊंचा रावण

70 फुट ऊंचा कुंभकर्ण

विशेष- पहली बार रावण का पुतला रिमाेट कंट्रोल से फूंका जाएगा। पुतले में 30 पटाखा बम लगाए गए है, और सीने पर चलता हुआ चक्र भी दिखाई देगा। इसके साथ ही आतिशबाजी प्रतियोगिता भी होगी जिसमें मेरठ सहित मुरादनगर, मोदीनगर और मुजफ्फरनगर के युवा भाग लेंगे। जितने वाली टीम को 60 हजार रुपये नकद धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। रावण दहन का समय: रात 10 बजे 

यह भी पढ़ें : Dussehra 2022: मेरठ में दशहरे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, रावण दहन वाले प्वाइंटों पर लगेंगे सीसीटीवी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.