Move to Jagran APP

फर्जी फाइनेंस कंपनी चलाने वाले 26 आरोपी जेल गए

मेरठ : फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले 26 जालसाजों को बुधव

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 Nov 2017 02:07 AM (IST)Updated: Thu, 30 Nov 2017 02:07 AM (IST)
फर्जी फाइनेंस कंपनी चलाने वाले 26 आरोपी जेल गए

मेरठ : फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले 26 जालसाजों को बुधवार को रेलवे रोड पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपितों को जेल भेजने के आदेश दिए। इस मामले में दफ्तर में मिली 31 युवतियों को ठगी की जानकारी नहीं होने की बात सामने आने पर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था।

loksabha election banner

एसटीएफ मेरठ की टीम ने मंगलवार शाम को मेट्रो प्लाजा में अवतार गु्रप ऑफ फाइनेंस नाम से से चल रही फर्जी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में छापामारी की थी। यहां से टीम ने कंप्यूटर, दो लैपटॉप, कई दर्जन मोबाइल फोन, लोन के सैकड़ों फार्म, सैकड़ों आवेदकों की फाइलें और करीब सवा लाख रुपये की नकदी के अलावा तमाम दस्तावेज बरामद किए थे। मौके से 26 युवक और 31 युवतियां पकड़ी गईं थीं। कंपनी संचालक फराज उर्फ सनी राणा पुत्र मोहम्मद हसन निवासी विकासपुरी लिसाड़ी गेट ने कुबूल किया था कि वो अपने पार्टनर इब्राहिम और नावेद के साथ मिलकर कई राज्यों में लोगों को होम लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन और अन्य प्रकार के लोन दिलाने का विज्ञापन देते थे। इसके बाद लोगों से फार्म आदि भरवाकर फाइल चार्ज के नाम पर रकम ऐंठ लेते थे। बाद में कागजातों में कमी बताकर लोन कैंसिल होने की बात कह दी जाती थी। एसटीएफ सीओ ब्रजेश कुमार सिंह के मुताबिक युवतियां यहां पर बस नौकरी करती थी। उनको ठगी के बारे में कुछ पता नहीं था। इसके चलते उनको परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। इंस्पेक्टर रेलवे रोड कमलेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि बुधवार को सभी 26 आरोपितों को धोखाधड़ी समेत तमाम दूसरी धाराओं में कोर्ट में पेश गया। कोर्ट ने सभी को जेल भेजने के आदेश दिए।

ये 26 आरोपी गए जेल

एसटीएफ इंस्पेक्टर धर्मेद्र यादव ने बताया कि जेल जाने वालों में फराज उर्फ सन्नी राणा निवासी विकासपुरी लिसाड़ी गेट, इब्राहिम पुत्र सईद अहमद निवासी जानी खुर्द, नावेद अंसारी निवासी गोला कुंआ लिसाड़ी गेट, तुराब अनवर निवासी पूर्वा अफजाल लिसाड़ी गेट, नजर अहमद निवासी पूर्वा फैय्याज अली देहली गेट, परवेज निवासी सिवालखास, सुहेब निवासी लक्खीपुरा लिसाड़ी गेट, आमिर निवासी भगत सिंह मार्केट कोतवाली, शादाबाद निवासी इस्लामाबाद कोतवाली, फरमान निवासी मल्लूपुरा सिविल लाइन मुजफ्फरनगर, दिनकर त्यागी निवासी शास्त्रीनगर सेक्टर दो नौचंदी, शेरखान निवासी सिंभावली हापुड़, कादिर निवासी जानी, सुहेल अंसारी निवासी गोला कुंआ लिसाड़ी गेट, दानिस निवासी गोला कुंआ, दिलजान निवासी सिंघावली कंकरखेड़ा, अब्दुल कादिर निवासी शराफत कालोनी खतौली, सलमान निवासी सिवालखास, हम्माद निवासी कलछीना मोदीनगर, सुजाउद्दीन निवासी केवलपुरी मुजफ्फरनगर, राहुल शर्मा निवासी काशीराम कालोनी खरखौदा, शहजान निवासी रसीदनगर लिसाड़ी गेट, शाहरुख निवासी चीतलपुरा कोतवाली मऊ, आमिर निवासी मोदीनगर, नदीम निवासी रसीदनगर लिसाड़ी गेट और जीशान निवासी श्यामनगर लिसाड़ी गेट शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.