Move to Jagran APP

अनलॉक-वन में नियम तोड़ने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

लॉकडाउन के लंबे समय के बाद एक जून से अनलॉक-वन शुरू हो गया था। इस दौरान नियमों को तोड़ने वालों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की पैनी नजर रही। 30 दिन में ही 23 हजार लोगों का चालान किया गया। इस दौरान करीब 24 लाख रुपये का जुर्माना किया। वहीं अनलॉक-टू के दौरान ड्यूटी के समय में भी एक घंटा की वृद्धि की गई है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 08:00 AM (IST)Updated: Wed, 08 Jul 2020 08:00 AM (IST)
अनलॉक-वन में नियम तोड़ने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
अनलॉक-वन में नियम तोड़ने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

जेएनएन, मेरठ। लॉकडाउन के लंबे समय के बाद एक जून से अनलॉक-वन शुरू हो गया था। इस दौरान नियमों को तोड़ने वालों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की पैनी नजर रही। 30 दिन में ही 23 हजार लोगों का चालान किया गया। इस दौरान करीब 24 लाख रुपये का जुर्माना किया। वहीं, अनलॉक-टू के दौरान ड्यूटी के समय में भी एक घंटा की वृद्धि की गई है।

loksabha election banner

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 22 मार्च को जनता क‌र्फ्यू के बाद से ही लॉकडाउन शुरू हो गया था। 23 से 31 मार्च तक ही करीब 60 हजार का शुल्क वसूला गया। इसी तरह अप्रैल में करीब 34 हजार और मई में 14 लाख का शुल्क वसूला। एक जून से अनलॉक वन शुरू होते ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सख्ती से यातायात का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में वाहनों को भी सीज किया गया। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों का लगातार चालान किया जा रहा है। 22 मार्च से लेकर 30 जून तक 64 हजार से अधिक चालान किए गए और 43 लाख का जुर्माना किया।

एक घंटे की बढ़ी ड्यूटी

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि रात्रि क‌र्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में एक घंटे की वृद्धि की गई है। पहले सुबह सात से रात नौ बजे तक ड्यूटी रहती थी, लेकिन अब रात दस बजे तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी देते हैं। उन्होंने बताया कि मेरठ में प्रमुख चौराहों और स्थानों के साथ ही हाईवे आदि को मिलाकर 42 स्थानों पर ट्रैफिक विभाग के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी है।

वाहन सीज और जुर्माने का विवरण

माह चालान की संख्या सीज वाहन कुल शमनित चालान कुल शमन

22 से 31 मार्च 3819 चालान 02 62 59550

अप्रैल 10518 33 314 345100

मई 27562 247 1315 1499657

जून 23058 78 2727 2407657 कुल 64957 360 4418 4311914


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.