Move to Jagran APP

आज से मेरठ के बाजार होंगे गुलजार, सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगे, जानिए कहां पर कैसी रहेगी व्‍यवस्‍था Meerut News

आबूलेन सदर लालकुर्ती बुढ़ाना गेट कोटला खैरनगर गोलाकुआं खंदक सुभाष बाजार सभी बफर जोन में शामिल नहीं खुल पाएंगे। इंसीडेंट कमांडरों ने बाजारों के खुलने का कार्यक्रम जारी किया

By Prem BhattEdited By: Published: Sat, 06 Jun 2020 02:11 AM (IST)Updated: Sat, 06 Jun 2020 09:02 AM (IST)
आज से मेरठ के बाजार होंगे गुलजार, सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगे, जानिए कहां पर कैसी रहेगी व्‍यवस्‍था  Meerut News
आज से मेरठ के बाजार होंगे गुलजार, सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगे, जानिए कहां पर कैसी रहेगी व्‍यवस्‍था Meerut News

मेरठ, जेएनएन। शहर में कंटेनमेंट जोन को नए सिरे से निर्धारित करने के लिए डीएम द्वारा सभी एसडीएम, एडीएम, नगर मजिस्ट्रेट और अपर नगर मजिस्ट्रेट को इंसीडेंट कमांडर बनाया गया था। इन कमांडरों ने तीन दिन पहले ही अपना काम पूरा करके रिपोर्ट डीएम के सामने पेश कर दी। सभी मजिस्ट्रेट द्वारा प्रत्येक हॉटस्पॉट में शामिल मोहल्लों, उसके कंटेनमेंट और बफर जोन की सीमा को निर्धारित कर दिया गया है। नए आदेश के मुताबिक शहर में बाजार अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे।

loksabha election banner

कंटेनमेंट और बफर जोन में कई प्रमुख बाजार

नगर मजिस्ट्रेट और अपर नगर मजिस्ट्रेट ने शहर के सभी 15 थानाक्षेत्रों में शामिल बाजारों का भविष्य तय किया है। आबूलेन, सदर, लालकुर्ती, बुढ़ाना गेट, कोटला, खैरनगर, गोलाकुआं, खंदक, सुभाष बाजार समेत शहर के तमाम बड़े बाजार हॉटस्पॉट क्षेत्रों के कंटेनमेंट जोन और बफर जोन की सीमा में आ गए हैं। लिहाजा कंटेनमेंट जोन में शामिल क्षेत्र हॉटस्पॉट के साथ सील रहेंगे। यहां कोई भी गतिविधि नहीं हो सकेगी।

हर सप्ताह रविवार को होगी समीक्षा

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि सभी इंसीडेंट कमांड अपने क्षेत्रों की साप्ताहिक रूप से प्रत्येक रविवार को समीक्षा करेंगे। इसी दौरान ग्रीन जोन में बदले क्षेत्रों को बाहर निकाला जाएगा तथा नए संक्रमित क्षेत्रों के नामों को हॉटस्पॉट, कंटेनमेंट और बफर जोन में शामिल किया जाएगा।

नियमों का उल्लंघन हुआ तो गतिविधियां बंद

डीएम ने अपने आदेश में साफ लिखा है कि संबंधित मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी प्रतिबंध से मुक्त क्षेत्रों का रोजाना निरीक्षण करेंगे। जिस स्थान पर भी भीड़भाड़ मिलेगी, शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन होगा, वहां गतिविधियों के संचालन को बंद कर दिया जाएगा।

संक्रमण रहित इलाकों में होंगी ये गतिविधियां

-मजिस्ट्रेट द्वारा घोषित व्यवस्था के तहत बाजार खुलेंगे।

-सरकारी कार्यालय तीन शिफ्टों में खुलेंगे।

-अनुमति प्राप्त करके निर्माण कार्य हो सकेंगे।

-अनुमति प्राप्त करके उद्योग चल सकेंगे।

-शादी कार्यक्रम होंगे। 30 लोग से ज्यादा शामिल नहीं होंगे।

-खेल परिसर खुलेंगे लेकिन केवल खिलाडिय़ों के लिए, दर्शकों पर रहेगा प्रतिबंध।

-रात में नौ बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच वाहनों का कोई भी आवागमन नहीं हो सकेगा।

-सैलून और ब्यूटी पार्लर को सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन के साथ खुलने की अनुमति।

-टैक्सी, मैक्सी, कैब सर्विस, थ्री व्हीलर, ऑटो और ई-रिक्शा को चलाने की सशर्त अनुमति होगी।

-पार्कों की सैर और व्यायाम हो सकेगा लेकिन इन्हें सुबह और शाम केवल पांच से आठ बजे तक ही खोला जाएगा।

ये होगा जरूरी

-दुकानों पर जाने के लिए ग्लब्ज और मॉस्क लगाना आवश्यक होगा।

-मोबाइल में आरोग्य सेतु और आयुष एप डाउनलोड करना आवश्क होगा।

-65 साल से अधिक तथा एक से ज्यादा बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती स्त्री और दस साल से कम आयु के बच्चे घर के भीतर रहेंगे।

बाजार अनलॉक हुए हैं, आप कंट्रोल में रहना

लोगों की मांग और नियमों का पालन करने के वादे पर हमने शहर में गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी है। अब कोरोना संक्रमण से बचाव की जिम्मेदारी शहर की जनता की है। कोरोना शहर में तेजी से फै रहा है। बाजार खुलने का मतलब यह नहीं है कि कोरोना का खतरा खत्म हो गया है। लिहाजा बाजार जाएं तो सावधानी बरतते हुए। आगरा में भी बाजार खुलने के बाद कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है।-अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी

ऐसे खुलेंगे शहर के बाजार

खैरनगर: केवल दवा की दुकानें खुलेंगी। साप्ताहिक बंदी सोमवार छोड़कर एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाईं पटरी

कोटला बाजार: केवल मंगल, गुरु और शनिवार को खुलेगा।

कासमपुर: एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाईं पटरी

गुरुनानक मार्केट, कंकरखेड़ा: एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाईं पटरी

रोहटा रोड मार्केट: साप्ताहिक बंदी छोड़कर रोजाना

छोटा बाजार और बड़ा बाजार कंकरखेड़ा: एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाईं पटरी

गंगानगर मवाना रोड: रविवार छोड़कर एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाईं पटरी

गंगानगर राजेंद्र नगर: रविवार छोड़कर एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाईं पटरी

गंगानगर कसेरू बक्सर: रविवार छोड़कर एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाईं पटरी

गंगानगर आइआइएमटी रोड: रविवार छोड़कर एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाईं पटरी

साकेत: गोल मार्केट साकेत से मवाना बस अड्डे तक रविवार छोड़कर रोजाना पूरा बाजार

जेलचुंगी: जेलचुंगी से किला रोड रविवार छोड़कर एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाईं पटरी

न्यू किशनपुरा: न्यू किशनपुरा और साबुन गोदाम रविवार छोड़कर एक दिन बाई पटरी, दूसरे दिन दाईं पटरी

रेलवे रोड: केवल रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार की दुकानें रोजाना खुलेंगी

पल्लवपुरम: फेज एक और दो में रविवार को छोड़कर रोजाना

रूड़की रोड: कुबेर पब्लिक स्कूल से आगे मोदीपुरम की ओर का बाजार रविवार को छोड़कर रोजाना

चौहान मार्केट और पल्लव टावर: एक दिन आगे की ओर का आधा बाजार और दूसरे दिन पीछे वाला आधा बाजार

रिठानी: एक दिन बायीं पटरी और दूसरे दिन दायीं पटरी की दुकानें खुलेंगी

कंटेनमेंट और बफर जोन में हैं ये प्रमुख बाजार, फिलहाल नहीं खुलेंगे

आबूलेन, सदर के सभी बाजार, बांबे बाजार, शास्त्रीनगर स्थित मार्केट, शास्त्रीनगर सेक्टर 1,2,3,6, एल ब्लाक, के और जे ब्लाक, जाग्रति विहार, सूरजकुंड रोड स्पोट्र्स मार्केट, फूलबाग, पंचशील कालोनी, जयदेवी नगर, जैननगर, आनंदपुरी, कालियागढ़ी, गुप्ता कालोनी टीपी नगर, मेट्रो प्लाजा से मेवला फ्लाईओवर तक दिल्ली रोड, शंभूनगर, गुरुनानक नगर, शिवशक्ति नगर, माधवपुरम सेक्टर तीन, कबाड़ी बाजार, ईश्वरपुरी, शताब्दीनगर, बेगमपुल से मेहताब सिनेमा तक दिल्ली रोड, सोतीगंज, लालकुर्ती छोटा और बड़ा बाजार, लालकुर्ती पैठ मार्केट, बेगमपुल से बच्चापार्क तक, बुढाऩा गेट, शाहघासा बाजार, कोटला, बागपत गेट, जाटव गेट, प्रहलाद नगर, गोला कुआं, खैरनगर बाजार, खंदक, सुभाष बाजार और गुदड़ी का क्षेत्र कंटेनमेंट और बफर जोन में होने की वजह से फिलहाल नहीं खुलेगा।

नगर निगम के 40 और छावनी के एक वार्ड में फैला है हॉटस्पॉट

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि कमिश्नर और पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में मेरठ शहर में 9 जून से कंटेनमेंट जोन की क्षेत्रवार घोषणा करके अन्य स्थानों पर बाजार व अन्य गतिविधियों को शुरू करने की घोषणा की गई थी लेकिन व्यापार संगठनों, उद्यमियों, शहर की जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए इस व्यवस्था को तीन दिन पहले शनिवार 6 जून से ही लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में कुल 60 हॉटस्पॉट हैं। जो कि नगर निगम के 40 और छावनी के एक वार्ड के कुछ मोहल्लों में फैले हैं। इसके अलावा शहर और छावनी का क्षेत्र ग्रीन जोन है। जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक व्यापारिक और अन्य गतिविधियां चल सकेंगी। डीएम ने बताया कि शहर में 15 थानों को चार अपर नगर मजिस्ट्रेट और एक नगर मजिस्ट्रेट के कार्यक्षेत्र में बांटा गया है। इन सभी द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्रों में आने वाले बाजारों को खोलने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.