Move to Jagran APP

दाखिले को लेकर अब कॉलेज कर लें तैयारी, CCSU में जल्‍द होगी बैठक Meerut News

सीसीएसयू के रिजल्‍ट में देरी का असर विवि के प्रवेश पर भी पड़ रहा है। स्‍नातक और परास्‍नातक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन हो रहे हैं। तो दूसरी ओर अन्‍य कक्षाओं में कुछ कॉलेजों ने प्रवेश शुरू किया है।

By Taruna TayalEdited By: Published: Mon, 21 Sep 2020 05:56 PM (IST)Updated: Mon, 21 Sep 2020 05:56 PM (IST)
दाखिले को लेकर अब कॉलेज कर लें तैयारी, CCSU में जल्‍द होगी बैठक Meerut News
There will be a meeting soon for admission in CCSU

मेरठ, जेएनएन। कोविड के चलते चौ. चरण सिंह विवि का शैक्षणिक कैलेंडर पटरी से उतर गया है। विवि के रिजल्‍ट में देरी का असर विवि के प्रवेश पर भी पड़ रहा है। स्‍नातक और परास्‍नातक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन हो रहे हैं। तो दूसरी ओर अन्‍य कक्षाओं में कुछ कॉलेजों ने प्रवेश शुरू किया है। प्रवेश की प्रक्रिया को लेकर अब 23 सितंबर को कॉलेजों के साथ बैठक हो रही है। जिसमें कोविड को देखते हुए कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

loksabha election banner

स्‍नातक में पंजीयन की नहीं बढ़ी तिथि

मेरठ और सहारनपुर मंडल के डिग्री कॉलेजों और चौ. चरण सिंह विवि परिसर में संचालित स्‍नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए सोमवार यानी 21 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीयन हुए। विवि ने स्नातक में पंजीयन की तिथि नहीं बढ़ाई है। परास्‍नातक कक्षाओं में अभी पंजीयन होंगे। स्‍नातक में विवि में करीब दो लाख सीट हैं, इसमें एक लाख छात्रों ने ही पंजीयन कराया है। विवि की ओर से स्‍नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया इस महीने से शुरू हो रही है। विवि दो मेरिट निकालने के बाद ओपन मेरिट से प्रवेश कराने की तैयारी है। ताकि कोविड की वजह से प्रवेश में हुई देरी को सही किया जा सके।

मेरठ के एडेड कॉलेजों में सीट और पंजीयन की स्‍थिति

मेरठ कॉलेज

कोर्स      सीट     पंजीयन

बीए 880 7309

बीकाम 480 2 576

बीएससी बायो 480 1 261

बीएससी गणित 480 2107

बीएससी सांख्‍यिकी 79 151

डीएन कॉलेज

कोर्स सीट पंजीयन

बीकाम 400 22 27

बीएससी बायो 240 8 69

बीएसएसी गणित 240 1535

बीएससी सांख्‍यिकी 80 1 58

एनएएस कॉलेज

कोर्स सीट

बीए 560 6 408

बीकाम 240 2 192

बीएससी बायो 80 1 027

बीएससी गणित 160 17 45

बीएससी सांख्‍यिकी 40 1 33

इस्‍माईल कॉलेज

कोर्स सीट पंजीयन

बीए 640 1700

बीकाम 80 339

बीएसएसी गणित 160 20

आरजी कॉलेज

कोर्स सीट पंजीयन

बीए 960 3402

बीकाम 240 968

बीएससी बायो 240 7 24

कनोहर लाल गर्ल्‍स डिग्री

कोर्स सीट पंजीयन

बीए 445 1212

बीकाम 160 2 83

शहीद मंगल पांडेय

कोर्स सीट पंजीयन

बीए 220 725

बीकाम 80 177

बीएससी बायो 80 1 25

बीएससी गणित 80 1 61 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.