Move to Jagran APP

CCSU Meerut News: मेरठ और सहारनपुर मंडल में कालेज एक हजार लेकिन ई कंटेंट नहीं कर रहे तैयार

विश्वविद्यालय और कुछ कालेज के शिक्षकों ने ई-कंटेंट तैयार किया है जिनकी बदौलत विवि प्रदेश में छठे स्थान पर पहुंच पाया है। प्रदेश में 4310 ई-कंटेंट सीसीएसयू और कालेजों के शिक्षकों ने तैयार किए हैं जो उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन डिजिटल लाइब्रेरी में अपलोड हैं।

By Prem Dutt BhattEdited By: Published: Mon, 21 Jun 2021 01:00 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jun 2021 01:00 PM (IST)
CCSU Meerut News: मेरठ और सहारनपुर मंडल में कालेज एक हजार लेकिन ई कंटेंट नहीं कर रहे तैयार
अभी तक मेरठ और सहारनपुर मंडल में 30 शिक्षकों ने अपलोड किए ई-कंटेंट।

मेरठ, जेएनएन। CCSU Meerut News मेरठ और सहारनपुर मंडल में एक हजार से अधिक कालेज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े हैं, लेकिन ई-कंटेंट तैयार करने में यहां के शिक्षक काफी पीछे हैं। विश्वविद्यालय और कुछ कालेज के शिक्षकों ने ई-कंटेंट तैयार किया है, जिनकी बदौलत विश्वविद्यालय प्रदेश में छठे स्थान पर पहुंच पाया है। प्रदेश में 4310 ई-कंटेंट सीसीएसयू और उससे जुड़े कालेजों के शिक्षकों ने तैयार किए हैं, जो उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन डिजिटल लाइब्रेरी में अपलोड हैं। यह छात्र-छात्राओं के लिए निश्शुल्क है। मेरठ और सहारनपुर मंडल में 30 शिक्षकों ने सबसे अधिक ई-कंटेंट अपलोड किए हैं। इसमें कुमारी मायावती राजकीय महिला पीजी कालेज गौतमबुद्धनगर की शिक्षिका नीलम शर्मा ने संस्कृत विषय में सबसे अधिक 170 ई-कंटेंट अपलोड किए हैं।

loksabha election banner

मेरठ से केवल तीन शिक्षक के ई-कंटेंट

टाप 30 शिक्षकों में मेरठ के तीन कालेज से तीन शिक्षकों के ई-कंटेंट अपलोड हुए हैं। इसमें शहीद मंगल पांडेय माधवपुरम से गौरी गृह विज्ञान में 103 ई कंटेंट अपलोड कर सबसे आगे हैं। एनएएस कालेज के संजय कुमार ने समाजशास्त्र में 48, मेरठ कालेज से कृष्ण कुमार गुप्ता ने विधि में 11 ई-कंटेंट अपलोड किया है।

कैंपस से सात शिक्षकों के ई-कंटेंट

सीसीएसयू कैंपस से सात शिक्षकों के ई-कंटेंट अपलोड हुए हैं, जो टाप-30 में शामिल हैं। इसमें वनस्पति विज्ञान में अशोक कुमार के 140 ई-कंटेंट हैं। सर छोटूराम से पारुल ने 92 ई-कंटेंट इंजीनियरिंग में अपलोड किया है। गणित में मुकेश कुमार ने 46 ई-कंटेंट तैयार किया है। सचिन कुमार ने एग्रीकल्चर में 37 ई कंटेंट अपलोड किया है। स्वाति अग्रवाल ने सर छोटूराम से मैनेजमेंट में 36 ई-कंटेंट अपलोड किए हैं। ड्राइंग में पूर्णिमा वशिष्ठ ने 32, सांख्यिकी में प्रदीप चौधरी ने चार कंटेंट अपलोड किए हैं।

सीसीएसयू व कालेजों के टाप -10 शिक्षक

शिक्षक - संस्था- विषय- ई कंटेंट

नीलम शर्मा कु. मायावती राजकीय कालेज संस्कृत 170

अशोक कुमार सीसीएसयू वनस्पति विज्ञान 140

ममता उपाध्याय कु. मायावती राजकीय कालेज राजनीति विज्ञान 134

दिनेश शर्मा कु. मायावती डिग्री कालेज जंतु विज्ञान 112

गौरी शहीद मंगल पांडेय माधवपुरम गृह विज्ञान 103

पारुल वाष्र्णेय सर छोटूराम सीसीएसयू कैंपस इंजीनियरिंग 92

श्याम किशोर जनता वैदिक कालेज बड़ौत रसायन विज्ञान 84

अरविदं कुमार कु. मायावती डिग्री कालेज कामर्स 80

डिम्पल एमएमएच कालेज गाजियाबाद अर्थशास्त्र 55

संदीप सिंह डीएन कालेज बुलंदशहर हिदी 52


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.