बागपत, जागरण टीम। एक बार फिर बागपत के बाजार में दो सांड़ों के भिड़ने से भगदड़ मच गई जिससे कई लाेग जमीन पर धड़ाम से गिरे। कई महिला व उनके छोटे बच्चे इन साड़ों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। दो बाइक टूट गईं। व्यापारियों ने पालिका पर हंगामा कर विरोध जताया।
एक सांड़ ने टक्कर मारकर दो बाइक तोड़ डालीं
वाक्या शनिवार की दोपहर का है। शहर के सिसाना रोड पर दो सांड आपस में भिड़ने लगे। दोनों सांड इतने उग्र हो गए कि सींग से सींग भिड़ा एक दूसरे को मात देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। कुछ देर बाद दोनों सांड़ अलग हुए लेकिन पलभर बाद फिर एक दूसरे को दौड़ने लगे। एक सांड़ ने टक्कर मारकर दो बाइक तोड़ डालीं। कई दुकानदारों का बाहर रखा सामान टूट गया। करीब दस से बारह महिला और बच्चे सांड़ों की लड़ाई की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। काफी देर बाद सांड़ों की लड़ाई का अंत हुआ।
व्यापारियों ने जताया विरोध
व्यापारियों ने नगर पालिका पर हंगामा कर सांड़ गो आश्रय स्थलों पर नहीं भेजने व बंदर नहीं पकड़वाने पर विरोध जताया। एसडीएम पूजा चौधरी ने पालिका पहुंच व्यापारियों को सांड पकड़वाने का आश्वासन दिया। गत दिवस भी बाजार में सांड़ों ने उत्पात मचाया था जिससे दुकनदारों का नुकसान हुआ था।
अतिक्रमण हटवाने को होगी निशानदेही
एसडीएम पूजा चौधरी ने पालिका में व्यापारियों की बैठक लेकर शौकत मार्केट समेत बाजारों में अतिक्रमण हटाने पर चर्चा की। एसडीएम ने बताया कि व्यापारियों की बैठक में तय हुआ कि बाजारों में निशानदेही की जाएगी। निशानदेही पार कर सामान रखने पर दुकानदारों पर कार्रवाई होगी। ठेली वाले एक जगह ठेली के बजाय चलते फिरते रहेंगे। व्यापारी नेता नंदल लाल डोगरा, संजय रुहेला, विक्की चौधरी, विनोद कुमार, लवी जैन, अभिषेक जैन, ऋषभ जैन, बोबी चौहान आदि मौजूद रहे।