Move to Jagran APP

मेरठ निवासी मधुमक्खीपालकों को बंधक बनाकर डकैती, मारपीट कर खेत में फेंका, बुलंदशहर पुलिस ने चार को दबोचा

मेरठ के थाना बहसुमा क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी राजकुमार ने बताया कि गांव बौरोली के निकट अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे किनारे खाली जमीन में मधुमक्खी पालन का कार्य करते हैं। मंगलवार रात आयशर कैंटर लेकर आठ-नौ बदमाश वहां पहुंच गए।

By Jagran NewsEdited By: Parveen VashishtaPublished: Wed, 30 Nov 2022 07:16 PM (IST)Updated: Wed, 30 Nov 2022 07:16 PM (IST)
मेरठ निवासी मधुमक्खीपालकों को बंधक बनाकर डकैती, मारपीट कर खेत में फेंका, बुलंदशहर पुलिस ने चार को दबोचा
बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में घटनास्थल पर मौजूद पीड़ित।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। खुर्जा क्षेत्र में चार मधुमक्खी पालकों को बंधक बनाकर आठ-नौ बदमाशों ने 183 मधुमक्खी के डिब्बे समेत अन्य सामान लूटकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। उधर पुलिस ने घेराबंदी करके चार बदमाशों को लूटे गए सामान के साथ पकड़ लिया, जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए।

loksabha election banner

हाईवे किनारे करते हैं मधुमक्खी पालन 

मेरठ जनपद के थाना बहसुमा क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी राजकुमार पुत्र नाथी ने बताया कि गांव बौरोली के निकट अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे किनारे खाली जमीन में मधुमक्खी पालन का कार्य करते हैं। उनके साथ देखरेख के लिए अतुल पुत्र प्रकाश व तुलेश पुत्र राजू निवासी झमुआ थाना परनापुर कटहयार बिहार, राजवीर पुत्र सुखवीर निवासी सिकंदरपुर थाना भोपा मुजफ्फरनगर रहते हैं। आठ-नौ बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम मंगलवार रात आयशर कैंटर लेकर आठ-नौ बदमाश वहां पहुंच गए।

मारपीट के बाद अरहर के खेत में फेंका 

बदमाशों ने चारों के साथ मारपीट की और बंधक बनाते हुए उन्हें निकटवर्ती अरहर के खेत में डाल दिया। साथ ही मधुमक्खी के 183 डब्बे, गैस सिलेंडर, चार हजार रुपये, बाल्टी व भगौना आदि सामान को लूटकर कैंटर में रखने के बाद फरार हो गए। उधर, संदिग्धों की तलाश में चेकिंग कर रही पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस व स्वाट टीम हाईवे पर अगवाल फाटक के निकट चेकिंग करने लगी। 

पुलिस ने चार बदमाश पकड़े

पुलिस ने आयशर कैंटर समेत चार बदमाश पकड़ लिए, जबकि अन्य बदमाश फरार हो गए। बदमाशों से पुलिस ने लूटा गया सामान और घटना में प्रयुक्त कैंटर वाहन बरामद किया। बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम नौशाद हुसैन पुत्र सुलेमान निवासी मोहल्ला टंकी कस्बा व थाना रजपुरा जनपद संभल, प्रमोद कुमार पुत्र डालचंद व अजय पुत्र नेत्रपाल निवासी गांव जलालपुर थाना नरसैना बुलंदशहर और संदीप पुत्र हेतराम निवासी सिकेरा थाना सिंभावली जनपद हापुड़ बताया। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 

अन्य वारदात भी बदमाशों ने की स्वीकार

पकड़े गए बदमाशों ने गांव बौराली स्थित डकैती की घटना के अलावा विगत 19 अस्त को थाना छतारी क्षेत्र के पड़रावल मार्ग स्थित आम के बाग से करीब 35 डिब्बे मधुमक्खी के चोरी करने, विगत 13 नवंबर को थाना स्याना क्षेत्र के गांव माकड़ी के जंगल से करीब 75 डिब्बे मधुमक्खी के चोरी करने और थाना डिबाई क्षेत्र में विगत 21 नवंबर को गांव करनवास के निकट से 164 मधुमक्खी के डिब्बे चोरी करने स्वीकार किए हैं। इन घटनाओं के मुकदमें संबंधित थानों में दर्ज हैं। 

इन्‍होंने कहा 

चार मधुमक्खी पालकों को बंधक बनाकर डकैती की घटन को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पकड़ लिया गया। जबकि फरार हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

--धर्मेंद्र सिंह राठौर, कोतवाली प्रभारी खुर्जा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.