Move to Jagran APP

बोर्ड परीक्षा तैयारी की सामग्री एक क्लिक पर

कोरोना संक्रमण के बीच छात्र-छात्राएं घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। यह समय कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। विशेषतौर पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को अपनी तैयारी करने में सबसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है।

By Edited By: Published: Wed, 23 Sep 2020 06:00 AM (IST)Updated: Wed, 23 Sep 2020 06:00 AM (IST)
बोर्ड परीक्षा तैयारी की सामग्री एक क्लिक पर
Board exam preparation material at one click

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के बीच छात्र-छात्राएं घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। यह समय कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। विशेषतौर पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को अपनी तैयारी करने में सबसे ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। घर बैठे बेहतरीन तैयारी के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन सामग्री जारी की है। स्टडी एट होम के तहत ऑनलाइन कंटेंट में बोर्ड परीक्षा से जुड़ी सरकारी, गैरसरकारी आदि क्षेत्र से एकत्रित सामग्री को पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है। हर तरह की ताजा सामग्री उपलब्ध 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए विशेषतौर संग्रह की गई सामग्री को ऑनलाइन अपलोड किया गया है। यह सामग्री छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में मदद करेगी। इसमें किताबें, नोट, प्रश्न-उत्तर, वीडियो लेक्चर आदि हैं। तीन तरह से खोज सकते हैं कंटेंट एमडीएलआइ यानी नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया की वेबसाइटों पर छात्र तीन तरह से उपलब्ध कंटेंट को सर्च कर सकते हैं। सोर्स यानी माध्यम के जरिए खोजने पर उन्हें एनसीईआरटी, सीबीएसई, दीक्षा, केंद्रीय विद्यालय, एग्जाम फियर आदि माध्यम से उपलब्ध कराई गई सामग्री अलग-अलग मिलेगा। कंटेंट टाइप यानी सामग्री प्रकार खोजने पर प्रश्न, सोल्यूशंस, वीडियो लेक्चर, किताब आदि तरह से सामग्री मिलेगी। इनके अलावा विषय विषयवार भी खोज सकते हैं। इसमें सिलेबस के अनुरूप गणित, बायोलॉजी, अंग्रेजी, संस्कृत आदि विषय के कंटेंट खोज सकते हैं।

loksabha election banner

इन स्रोतों से ली गई है पाठ्य सामग्री

सरकारी संस्थान : सीबीएसई, शिक्षा निदेशालय दिल्ली, एनसीईआरटी, राज-ईज्ञान, एससीईआरटी आंध्र प्रदेश, एससीईआरटी केरल, एससीईआरटी तेलंगाना।

केंद्रीय विद्यालय : केवी आगरा, केवी एएससी बंगलुरू, केवीएस देहरादून, केवी-1 देवलाली, केवी-इफको गांधीग्राम, केवी-2 जयपुर, केवी-ममौरा और लखनऊ। गैर सरकारी संगठन : एलिसएडु सोल्यूशंस, सीके-12, कॉमपारडे, रिसोर्स एंड सर्विसेस फॉर फिजिकल एजुकेशन, एग्जामफियर, खान एकेडमी, जागरण जोश, लर्न सीबीएसई, लिट2गो एजुकेशनल टेक्नोलॉजी क्लीय¨रगहाउस, एस2एस क्लासेस, स्टेमईजेड, टॉपर लर्नर और वेदांतु।

स्पेशल एनडीएलआइ फीचर : जेईई मेंस और एडवांस के लिए एनडीएलआइ ट्यूटर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.