Move to Jagran APP

इंतजार हुआ खत्‍म, मेरठ में इन केंद्रों पर रविवार को होगी खंड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा Meerut News

BEO Examination रविवार को मेरठ के 52 सेंटरों पर खंड शिक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लॉकडाउन में परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र ही पास के रूप में मान्य होंगे।

By Prem BhattEdited By: Published: Sat, 15 Aug 2020 07:40 PM (IST)Updated: Sat, 15 Aug 2020 07:40 PM (IST)
इंतजार हुआ खत्‍म, मेरठ में इन केंद्रों पर रविवार को होगी खंड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा  Meerut News
इंतजार हुआ खत्‍म, मेरठ में इन केंद्रों पर रविवार को होगी खंड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा Meerut News

मेरठ, जेएनएन। खंड शिक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। 16 अगस्त को यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2 तक आयोजित की जाएगी। मेरठ में परीक्षा के लिए कुल 52 केंद्र बनाए गए हैं।  जिला प्रशासन ने परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी। इसके साथ ही रविवार को लॉकडाउन के चलते परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र ही उनके पास के रूप में मान्य होंगे। वह अपने प्रवेशपत्र के आधार पर अपने परीक्षा केंद्रों पर जा सकेंगे।

loksabha election banner

मार्च से था परीक्षा का इंतजार

खंड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा का मार्च माह से इंतजार था। यह परीक्षा गत 22 मार्च को होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह परीक्षा स्थगित हो गई थी। मेरठ में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर करीब 24,768 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एक केंद्र पर करीब 480 परीक्षार्थियों के बैठाने की व्यवस्था की गई है।

10 मिनट बाद नहीं मिलेगा प्रवेश

परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही परीक्षा के अंतिम 30 मिनट में किसी को परीक्षा कब छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को सलाह है कि वह निर्धारित समय से पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं परीक्षा का नोडल अधिकारी एडीएम सिटी मेरठ अजय कुमार तिवारी को बनाया गया है।

इन 52 केंद्रों पर होगी परीक्षा

हावर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कॉलेज 960 सिविल लाइन निकट सर्किट हाउस, एनएएस इंटर कॉलेज शिवाजी रोड मेरठ, रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज छीपी टैंक, राजकीय इंटर कॉलेज खूनी पुल बेगमपुल रोड, सेंट थॉमस गर्ल्स इंटर कॉलेज, खालसा कन्या इंटर कॉलेज थापरनगर, इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज बुढ़ाना गेट, श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट, बीएवी इंटर कॉलेज सुभाष बाजार, इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज पुरानी तहसील, सीएबी इंटर कॉलेज मेरठ कैंट, सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर मेरठ ए ब्लॉक, सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर मेरठ बी ब्लॉक, दुर्गाबाड़ी एबी गर्ल्स इंटर कॉलेज सदर, भारतीय गर्ल्स इंटर कॉलेज आबूलेन सदर, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल 250 सर्कुलर रोड मेरठ, ऋषभ एकेडमी 215 ए वेस्ट एंड रोड मंदिर मेरठ कैंट, फैज़ ए आम इंटर कॉलेज दिल्ली रोड, केके इंटर कॉलेज रेलवे रोड चौराहा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

यह भी परीक्षा केंद्र बनाये

इसी क्रम में देवनागरी इंटर कॉलेज रेलवे रोड चौराहा दिल्ली रोड, श्री महावीर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज जैननगर, जसवंत मिल्स इंटर कॉलेज मलियाना बागपत रोड, कनोहर लाल पीजी महिला कॉलेज शारदा रोड ब्रह्मपुरी, सरदार पटेल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज शारदा रोड, सेठ बीके माहेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज सरायलाल दास, करण पब्लिक स्कूल 261 पांडव नगर मेरठ, एसएसडी ब्वॉयज इंटर कॉलेज लालकुर्ती, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज चर्च स्ट्रीट मेरठ कैंट, नवभारत विद्यापीठ इंटर कॉलेज दिल्ली रोड परतापुर, श्रीमती सुशीला देवी वनस्थली बालिका इंटर कॉलेज परतापुर, राधेश्याम मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर माधव कुंज सेक्टर 4 सी शताब्दी नगर मेरठ, बीआईटी ग्लोबल स्कूल एनएच 8 बाईपास निकट सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ को भी केंद्र बनाया गया है।

इन पर भी होगी परीक्षा

इनके साथ ही विद्या कॉलेज आफ इंजीनियरिंग, विद्या कॉलेज पार्क बागपत रोड मेरठ, किसान इंटर कॉलेज गुरुनानक बाजार कंकरखेड़ा, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, गुरुनानक बाजार कंकरखेड़ा, सनातन धर्म इंटर कॉलेज सुभाष पुरी कंकरखेड़ा।

यह भी बने केंद्र

सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज सरधना रोड कंकरखेड़ा, एसएसएन गर्ल्स इंटर कॉलेज मुरलीपुर गुलाब रोहटा रोड मेरठ निकट लखवाया मंदिर, कृष्णा पब्लिक स्कूल एनएच-58 जटौली बाईपास श्रद्धापुरी कंकरखेड़ा मेरठ ए ब्लॉक, राम सहाय इंटर कॉलेज निकट सोहराब गेट बस स्टैंड गढ़ रोड मेरठ, बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज बी ब्लॉक शास्त्रीनगर मेरठ ए ब्लॉक, बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज बी ब्लॉक शास्त्रीनगर मेरठ बी ब्लॉक, डॉक्टर अंबेडकर इंटर कॉलेज तेजगढ़ी गढ़ रोड मेरठ ए ब्लॉक, डॉक्टर अंबेडकर इंटर कॉलेज तेजगढ़ी गढ़ रोड मेरठ बी ब्लॉक, इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज एल ब्लॉक शास्त्रीनगर मेरठ, सर छोटू राम इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, संत विवेकानंद इंटर कॉलेज सी ब्लॉक शास्त्रीनगर मेरठ, एसएसवी इंटर कॉलेज मुरलीपुर गढ़ रोड मेरठ, फोर्ट इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कसेरूबक्सर विजय लोक कॉलोनी के सामने ग्रीन पार्क मवाना रोड मेरठ ए ब्लॉक, श्री साईं एकेडमी आदिपुर अम्हेडा मवाना रोड मेरठ, सक्सेस इंटरनेशनल स्कूल शिवनगर मोदीपुरम मेरठ और भगवती कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी टोल प्लाजा एनएच 58 रुड़की रोड मेरठ को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.