Move to Jagran APP

Accident On Eastern Peripheral Expressway: बागपत में हिमाचल से बरेली जा रही बस पलटी, 25 से अधिक घायल

मंगलवार की तड़के बागपत के खेकड़ा के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर हिमाचल प्रदेश से बरेली जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर हाहाकार मच गया। दुर्घटना में बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हो गए। डीएम ने अस्‍पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

By Prem BhattEdited By: Published: Tue, 10 Nov 2020 05:47 AM (IST)Updated: Tue, 10 Nov 2020 08:52 AM (IST)
Accident On Eastern Peripheral Expressway: बागपत में हिमाचल से बरेली जा रही बस पलटी, 25 से अधिक घायल
Eastern Peripheral Expressway पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

बागपत, जेएनएन। बागपत के खेकड़ा के पास Eastern Peripheral Expressway ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर हिमाचल प्रदेश से बरेली जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 25 से अधिक यात्री जख्मी हुए।  इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि रात करीब 3:30 बजे एक बस अनियंत्रित होकर ईपीई पर जिला खेल स्टेडियम के पास होकर पलट गई। सभी घायल मजदूर है। सभी दीपावली पर्व अपने घर पर मनाने के लिए लौट रहे थे। चार घायलों कोमेरठ रेफर किया गया है। घटना के बाद चालक व क्लीनर फरार हो गए। घायलों की माने तो चालक ने शराब पी हुई थी। चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था।

loksabha election banner

डीएम ने भी जाना घायल का हाल

गनीमत रही कि पीछे से आ रहा कोई भी वाहन बस से नहीं टकराया जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में दर्जनों यात्री सवार थे। इनमें 25 से अधिक जख्मी हुए। घटना के वक्त सभी यात्री सोए हुए थे। बस पलटी तो चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना दी, मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पता लगने पर डीएम शकुंतला गौतम ने भी मरीजों का हालचाल जाना। बस हिमाचल प्रदेश से बरेली जा रही थी।

ये हुए घायल

सीतापुर के गांव शाहपूर लहरपुर का अमित गुप्ता, लखीमपुर खीरी के गांव कुटबा का अंकित पटेल, रामविलास, बरेली का पंकज, योगेश,कमलजीत, कुवेरसेन, पूजा, जीवन, नन्हे लाल, विवेक, अनमोल, अभिषेक, करण सिंह, आरती देवी, शिव चरण, संभल के कविता, रिंकू, हरदोई की शुरूचि, ज्ञानवती, हल्द्वानी का भुवनचंद, फतेहपुर के अश्वन,कमल, बदायूं के होम सिंह, विनीत, वीरवती, जाकिर हुसैन आदि घायल हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.