Move to Jagran APP

Meerut Top News: यहां पढ़ें मेरठ और आसपास के जिलों की बड़ी खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में

Top News from Meerut and other districts गुरुवार शाम तक मेरठ और आसपास के जिलों में कई खबरें सुखिर्यों में हैं। बागपत के पिलाना गांव के पास ट्रक में आग लगने से 75 लाख रुपये का कपड़ा जलने का मामला भी शामिल है।

By JagranEdited By: Parveen VashishtaPublished: Thu, 29 Sep 2022 05:59 PM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 05:59 PM (IST)
यहां पढ़ें मेरठ और आसपास के जिलों की बड़ी खबरें, जो दिनभर रहीं सुर्खियों में

मेरठ, जेएनएन। मेरठ और आसपास जिलों में आज कई प्रमुख मामले चर्चा में हैं। यहां हम आपको ऐसी ही बड़ी खबरों को कम शब्दों में बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

1:सेना भर्ती के लिए फर्जी तरीके से कागजात तैयार करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

मेरठ: मुजफ्फरनगर की सिविल लाइंस थाना पुलिस एवं आर्मी इंटेलिजेंस, मेरठ की इकाई ने संयुक्त कार्रवाई में सेना भर्ती के लिए फर्जी तरीके से कागजात तैयार करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज, एक मोबाइल और 2.35 लाख रुपये बरामद किया है। सभी चारों आरोपितों को कंपनी बाग के पास बने ट्यूबवेल के पीछे से गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनके द्वारा ऐसे युवक जिनके कागजात पूरे नहीं है अथवा उम्र अधिक हो गई है, उन्हें तलाश कर उनके कागजात फर्जी तरीके से पूरे करते रहे हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी से डेढ़ से दो लाख रुपये लेते थे। अभी इनसे पूछताछ की जा रही है।

2: ट्रक में लगी आग, 75 लाख रुपये का कपड़ा जला

बागपत: पिलाना गांव के पास गुरुवार की सुबह तीन बजे दिल्ली से मुज्जफरनगर जा रहे लोवर के कपड़ा से भरे ट्रक में भयंकर आग लग गई। सुबह फायर बिग्रेड की गाड़ी आई, तब तक ट्रक और कपड़ा जलकर स्वाह हो गया था। कपड़े की कीमत 75 लाख रुपये बताई जा रही है। ट्रक ड्राइवर व क्लीनर को सिंघावली पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई।

3: अग्निवीर बनने को दौड़े तीन तहसीलों के युवा

मुजफ्फरनगर : सेना भर्ती के लिए गुरुवार को भी तीन तहसीलों के युवाओं ने दौड़ लागई। इनमें मुरादाबाद जनपद की तहसील सदर और अमरोहा जिले की तहसील धनौरा और नौगवां सादात शामिल हैं। इन तहसीलों के युवाओं ने स्टेडियम में दमखम दिखया। सात हजार से अधिक युवाओं ने दौड़ में प्रतिभाग किया। अब मैदान पूरी तरह सूख गया है। 

4: मेडिकल कालेज के ब्वायज हास्टल के कमरे में लगी आग

सहारनपुर: सरसावा के पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कालेज पिलखनी के ब्वायज होस्टल के कमरा नंबर नौ में सवेरे ग्यारह बजे अचानक आग लगी, जिससे कमरे में रह रहे आदित्य नाडिया का बैंड, किताबें, मोबाइल आदि सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय छात्र कमरे में मौजूद नहीं था। प्रभारी अग्निशमन केंद्र सरसावा तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

5: क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर व्‍यापारी के बैंक खाते से रकम उड़ाई, साइबर सेल में शिकायत

मेरठ: साइबर ठग लगातार लोगों की जेब हल्की कर रहे हैं। क्रेडिट कार्ड के वेरिफिकेशन के नाम पर व्यापारी के खाते से नगदी साफ कर दी। मैसेज आने पर पीड़ित को पता चला। पहले वह थाने पहुंचा और फिर साइबर सेल में शिकायत की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.