Move to Jagran APP

टीका लेने में छूट गए मंडल के 729 स्वास्थ्यकर्मी

16 जनवरी को भले ही टीकाकरण का उत्सव मना लेकिन लाभाíथयों के संशय की बदली नहीं छंट पाई है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 11:00 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 11:00 AM (IST)
टीका लेने में छूट गए मंडल के 729 स्वास्थ्यकर्मी

मेरठ, जेएनएन। 16 जनवरी को भले ही टीकाकरण का उत्सव मना, लेकिन लाभाíथयों के संशय की बदली नहीं छंट पाई। टीका सौ फीसद सुरक्षित है और बड़े डाक्टरों की पहल के बावजूद हेल्थवर्करों में आशका बनी हुई है। अपर निदेशक कार्यालय में मेरठ मंडल के टीकाकरण की समीक्षा हुई और रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। मंडल के तीन जिलों में 70 फीसद से भी कम लोगों ने टीका लगवाया। हालाकि, किसी में वैक्सीन का कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं उभरा।

loksabha election banner

प्रदेश सरकार ने टीकाकरण के दिन जिलों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। मेरठ जिला 14वें स्थान पर रहा। लेकिन इस मंडल में हापुड़, गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर में बड़ी संख्या में हेल्थवर्कर टीका लेने नहीं गए। अपर निदेशक कार्यालय में सभी जिलों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। माहभर से जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। लेकिन टीकाकरण से चंद दिन पहले उभरी भ्रातियों ने रफ्तार धीमी कर दी। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि टीकाकरण जल्द कराएं। एंटीबाडी बनने में भी डेढ़ माह का वक्त लगेगा, ऐसे में संशय की कोई जरूरत ही नहीं है। बागपत और गाजियाबाद के हेल्थवर्करों ने बेहतर जागरूकता दिखाई, जबकि मेरठ का प्रदर्शन सामान्य रहा। मंडल में कुल नौ लोगों को सामान्य साइड इफेक्ट रहा।

मंडल में टीकाकरण पर एक नजर

जिला लक्ष्य कितनों को लगा टीका फीसद उपलब्धि

हापुड़ 498 272 54.61

गौतमबुद्धनगर 600 393 66

बुलंदशहर 400 266 66.5

मेरठ 694 566 81

गाजियाबाद 400 379 95

बागपत 300 287 96

.....................

कुल 2892 2163 74.79

---

इनका कहना है..

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। स्वास्थ्य विभाग एवं हेल्थवर्करों में उत्साह भी है। लेकिन टीका लगवाने वालों की संख्या जरूर कम है। शासन को मंडल की रिपोर्ट भेजी गई है। आन वाले चरणों में टीका लेने वालों की संख्या बढ़ेगी।

डा. रेनू गुप्ता, अपर निदेशक, चिकित्सा व स्वास्थ्य


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.