Move to Jagran APP

Fight Against Corona: घर पर भी चलती रहेगी आपकी पढ़ाई, WhatsApp बन रहा बड़ा सहारा Meerut News

Fight Against Corona लॉकडाउन के दौरान भी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों के बहुत से शिक्षक छात्रों को घर बैठे आनलाइन पढ़ा रहे हैं।

By Prem BhattEdited By: Published: Mon, 30 Mar 2020 04:00 PM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2020 04:00 PM (IST)
Fight Against Corona: घर पर भी चलती रहेगी आपकी पढ़ाई, WhatsApp बन रहा बड़ा सहारा Meerut News
Fight Against Corona: घर पर भी चलती रहेगी आपकी पढ़ाई, WhatsApp बन रहा बड़ा सहारा Meerut News

मेरठ, जेएनएन। कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्कूल, कॉलेज, यूनिर्विसटी भले ही बंद हो गए हों, लेकिन छात्र- छात्राओं की पढ़ाई और शिक्षकों का पढ़ाना अभी बंद नहीं हुआ है। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों के बहुत से शिक्षक छात्रों को घर बैठे आनलाइन पढ़ा रहे हैं। इसमें फोन से काल करके और वाट्सएप के माध्यम से वह असाइनमेंट भी भेज रहे हैं। छात्र- छात्रओं के व्यक्तित्व विकास के लिए भी आनलाइन क्लास चला रहे हैं। जहां छात्र-छात्राएं घर बैठे अपने कोर्स को रिवाइज कर रहे हैं।

loksabha election banner

छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास पर दिया जा रहा जोर

एनएएस डिग्री कॉलेज में सांख्यिकी विभाग के शिक्षक डा. विवेक त्यागी कॉलेज में छात्रों की करियर काउंसिलिंग और उनके कौशल विकास को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालते हैं। इस समय लॉक डाउन की वजह से कॉलेज भले ही बंद हो गया है। उनकी मोबाइल पर छात्रों के साथ करियर की कार्यशाला चल रही है। वाट्सएप ग्रुप पर बहुत से पूर्व छात्रों के साथ वर्तमान छात्र जुड़े हुए हैं। जिस दिन 21 दिन का लॉक डाउन शुरू हुआ। उन्होंने हीरो हैविट्स डेवलपमेंट टेक्नोलॉजी शुरू किया है। इसमें वह छात्रों में अच्छी आदत डालने की कोशिश कर रहे हैं। डा. विवेक बताते हैं कि किसी भी आदत को विकसित करने के लिए हमें कम से कम 21 दिन चाहिए।

अलग- अलग राइटअप

इस लॉक डाउन में वाट्सएप ग्रुप पर छात्रों को आत्मविश्लेषण परीक्षण के साथ- साथ अलग- अलग राइटअप दे रहा हूं। जिसमें बताया है कि हमारे पास किस प्रकार की प्रकृति है। इस परीक्षण से हम छात्रों के कमजोर पक्षों को सामने लाते हैं। जिसके आधार पर छात्रों में एक अच्छी आदत विकसित किया जाता है। कुछ छात्र ग्रुप पर अपनी कमजोरी बताने से ङिाझकते हैं, इसलिए ऐसे छात्रों को सीधे मोबाइल पर जवाब दिया जाता है। छात्रों से जवाब सवाल से उनके अंदर आत्मविश्वास, संवाद कौशल, मानसिक स्थिति को बेहतर करने का प्रयास डा. विवेक कर रहे हैं। डा. विवेक का कहना है कि हीरो हैबिट्स विकसित करने के इच्छुक किसी भी कॉलेज के छात्र उनसे निश्शुल्क परामर्श ले सकते हैं।

छात्रों को लेक्चर रिकार्ड कर वाट्सएप पर भेज रहे हैं

इतिहास के शिक्षक डा. केके शर्मा छात्रों को वाट्सएप पर आडियो लेक्चर बनाकर भेज रहे हैं। वाट्सएप ग्रुप पर एमए के छात्रों को जोड़ा है। 27 मार्च से उन्होंने यह आडियो क्लास शुरू किया है। अलग- अलग टॉपिक के आडियो बनाकर वह वाट्सएप ग्रुप पर डालते हैं। जिसे छात्र पढ़ते हैं। छात्रों का कोई सवाल रहता है तो वह वाट्सएप पर पूछते हैं। जिसका जवाब डा. केके शर्मा वाट्सएप पर देते हैं। डा. केके शर्मा का कहना है कि लॉक डाउन में यह तो एक वैकल्पिक व्यवस्था की है, लेकिन जिस तरह से एकेटीयू और एमिटी यूनिवर्सिटी आनलाइन क्लास चला रहे हैं। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय को भी इस तरह का प्रयास करना चाहिए। जिससे छात्रों को संकट की घड़ी में नुकसान न हो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.