Move to Jagran APP

बागपत में पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे समेत 14 अपराधी जिलाबदर, डीएम कोर्ट का फैसला

बागपत में अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके तहत 14 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे का मामला भी शामिल है। पुलिस-प्रशासन का मानना है कि इस कार्रवाई से अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

By Parveen VashishtaEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 06:21 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 06:21 PM (IST)
बागपत में पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे समेत 14 अपराधी जिलाबदर

बागपत, जागरण संवाददाता। छपरौली ब्लाक की पूर्व प्रमुख बीरमती के बेटे कृष्णवीर उर्फ कृष्णपाल समेत 14 अपराधियों को जिलाबदर किया गया है। कृष्णवीर का भाई हिस्ट्रीशीटर परमवीर था।

loksabha election banner

अपराधियों पर कसा जा रहा शिकंजा

पुलिस व प्रशासनिक अफसर अपराधियों पर शिकंजा कस रहे हैं। इसी क्रम में डीएम राजकमल यादव की अदालत ने 14 अपराधियों को जिलाबदर किया हैं। इनमें आरोपित कृष्णवीर उर्फ कृष्णपाल निवासी ग्राम तुगाना, गौरव निवासी ग्राम बावली, जगवीर निवासी ग्राम रंछाड़, जितेंद्र उर्फ ठाकुर निवासी ग्राम कंडेरा, अंकित उर्फ मुंगफली निवासी ग्राम ककड़ीपुर, नदीम निवासी ग्राम रटौल, उम्मेद निवासी ग्राम औसिक्का, वसीम निवासी ग्राम इदरीशपुर, दीपक कुमार शर्मा निवासी ग्राम ढिकौली, पंकज निवासी ग्राम सिसाना, राम निवासी ग्राम अहैड़ा, भुज्जी उर्फ हुफैजा निवासी मोहल्ला मुगलपुरा, बागपत, प्रशांत उर्फ पंजाब निवासी ग्राम मीतली व सावेज निवासी ग्राम काठा शामिल हैं।

गैंगस्टर कोर्ट पहुंचे संपत्ति कुर्क के मामले

हिस्ट्रीशीटर अमरपाल उर्फ कालू निवासी ग्राम लुहारा, सतेंद्र उर्फ मुखिया निवासी ग्राम सुहैड़ा, प्रवीण निवासी ग्राम खट्टा प्रहलादपुर, विजय उर्फ पिंटू निवासी ग्राम सिनौली, मंगल सिंह व यशवीर उर्फ जसवीर निवासीगण ग्राम चिरचिटा की प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क की थी। ये केस अपर सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय संख्या-1/ विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर एक्ट) कृष्ण कुमार सिंह की अदालत में पहुंच गए हैं।

अलग-अलग दुर्घटनाओं में बाइक सवार पांच जख्मी

बागपत, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद के डासना निवासी मोनू पुत्र हकीम व साहिल बाइक से शुक्रवार को रटौल आए थे। शाम को लौटते समय ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर सरफाबाद के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें दोनों युवक घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, रटौल गांव में पूर्वी यमुना नहर पटरी पर कुत्ते से बचने के प्रयास में बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने घायल का इलाज कराया। दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डूंडाहेड़ा के पास लोनी से आ रही बस ने ओवरटेक करते हुए बाइक को साइड मार दी। हादसे में बाइक सवार पसौड़ा निवासी जावेद व हसन घायल हो गए। स्वजन दोनों को शाहदरा के जीटीबी अस्पताल ले गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.