Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अब तीन साल के लिए कुलपति बनेंगे प्रो.एनके तनेजा

मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) के रजिस्ट्रार मनोज सिंह चौहान के तबादले के बाद अगल

By Edited By: Updated: Fri, 31 Jul 2015 02:10 AM (IST)
Hero Image

मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) के रजिस्ट्रार मनोज सिंह चौहान के तबादले के बाद अगले दिन कुलपति के जाने की सूचना आ गई। तीन साल के लिए प्रो. एनके तनेजा नए कुलपति बनाए गए हैं, जो कि जल्द ही कार्यभार ग्रहण करेंगे।

विश्वविद्यालय में काफी समय से अधिकारी स्तर पर चल रहे ठहराव के बाद अब बदलाव शुरू हो गया है। रजिस्ट्रार मनोज सिंह चौहान के स्थान पर दीपचंद नए रजिस्ट्रार बनकर आ रहे हैं। वहीं, कुलपति वीसी गोयल का स्थान प्रो. एनके तनेजा ग्रहण करेंगे। दरअसल, प्रो. एनके तनेजा के कुलपति बनने की संभावना काफी समय से थीं। प्रो. तनेजा विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर रह चुके हैं। इसी क्रम में कुछ समय के लिए कुलपति भी बने। प्रो. तनेजा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में सदस्य थे। कुलपति के तौर पर उनकी तैनाती तीन साल के लिए है, जिसे लेकर विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षक उत्साहित हैं। प्रो. तनेजा के कुलपति के तौर पर अभी ज्वाइन करने की तिथि तय नहीं है। वह कभी भी चार्ज ले सकते हैं। विवि में प्रो. काक के विदेश जाने और कुलपति का पद छोड़कर जाने के बाद अर्थशास्त्र विभाग के एचओडी प्रो. तनेजा 13 सितंबर 2010 से 12 अक्टूबर 2010 तक और पांच नवंबर 2010 से 26 मई 2011 तक कार्यवाहक कुलपति रह चुके हैं। अब वह तीन साल के लिए पूर्णकालिक कुलपति की जिम्मेदारी संभालेंगे।