Move to Jagran APP

बेटियों की शिक्षा, संवर्धन, सुरक्षा से होगा देश का निर्माण

नगर के सोनीधापा बालिका इंटर कालेज के मैदान में रविवार को तीन दिवसीय यूपी दिवस समारोह का भव्य शुभारंभ जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसी दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस होने के नाते समारोह का पहला दिन बेटियों के नाम ही समर्पित रहा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 10:05 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 10:05 PM (IST)
बेटियों की शिक्षा, संवर्धन, सुरक्षा से होगा देश का निर्माण
बेटियों की शिक्षा, संवर्धन, सुरक्षा से होगा देश का निर्माण

जागरण संवाददाता, मऊ : नगर के सोनीधापा बालिका इंटर कालेज के मैदान में रविवार को तीन दिवसीय यूपी दिवस समारोह का भव्य शुभारंभ जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसी दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस होने के नाते समारोह का पहला दिन बेटियों के नाम ही समर्पित रहा। स्कूली बच्चों के रंगारंग आकर्षक कार्यक्रमों से सुसज्जित इस समारोह ने बालिकाओं की प्रतिभा को समाज के सामने रखा तो सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लोक गायक कलाकारों ने उनके सम्मान और समाज-परिवार में महत्व को रेखांकित किया। समारोह में जनपद की मेधावी छात्राओं, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं और मिशन शक्ति को मजबूती से आगे बढ़ाने वाली सामाजिक कार्यकर्ताओं, पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को उपकरण, प्रमाणपत्र आदि वितरित किए गए।

loksabha election banner

छात्राओं ने नृत्य नाटिका से दिए संदेश कार्यक्रम में सोनीधापा बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने समूह नृत्य के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया, स्वागत गीत गाया। अमृत पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने नृत्य नाटिका, सनबीम की छात्रा अलफिया जोएब व उच्च प्राथमिक विद्यालय भदसा की रागिनी भारती के भाषण ने बेटियों की महत्ता, स्वाभिमान, संस्कार को प्रस्तुत कर दिल जीत लिया। लोकगायक बृजराज चौहान, मनोज कुमार पासवान, नगीना चौहान एवं राजेंद्र राम ने भी अपनी गीतों से यही संदेश दिया। बेसिक शिक्षा की शिक्षिकाओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी बात कही। विभिन्न विभागों ने लगाए स्टाल कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल लगा रखे हैं। जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद के तहत वस्त्र उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान टूलकिट योजना का फीता काटकर उद्घाटन किया। उनके साथ अधिकारियों ने सभी योजनाओं के स्टालों का अवलोकन किया। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, राष्ट्रीय बालिका विकास, पशुपालन विभाग, कौशल प्रशिक्षण केंद्र विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग, परिवहन विभाग, उद्योग विभाग सहित समस्त विभागों द्वारा स्टाल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित लाभपरक योजनाओं की जानकारी दी गई। पिकी को मिली दोना-पत्तल बनाने की मशीन ता मनोज को गोकुल सम्मान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत देवचंद्र, हरिश्चंद्र, शीला, सूजी देवी, फूलमती को स्वीकृति पत्र, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अंतर्गत बृजेश राजभर, सरिता देवी, बलिहारी गोंड, पिकी राम को निश्शुल्क दोना पत्तल मेकिग मशीन, मनोज मिश्र को गोकुल पुरस्कार के तहत ?51000 का पुरस्कार दिया। देवपरवा की उषा राजभर, खुर्जा महरनिया दक्षिणटोला की रेखा सोनकर को बेबी टूल किट एवं खाते में 1-1 हजार रुपया भेजा गया। राज्य कबीर पुरस्कार में दूसरे क्रम के विजेता काजीटोला के सरफराजुद्दीन को हथकरघा विभाग की ओर से प्रमाण पत्र व एक जनपद एक उत्पाद योजना के लाभार्थी जुबैदा, शुमैला, राशिद खातून, अनवर सादात, फातिमा, हजरा बेगम, रेखा चौहान, शहला परवीन को टूल किट प्रदान किया गया। इनका हुआ सम्मान मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं और नारियों में साहस भरने वाली महिलाओं नीलम सर्राफ, गीता पांडेय, नूपुर अग्रवाल, रेनू पांडेय, प्रीतूलता पांडेय, एसआइ विजयलक्ष्मी पांडेय, डा.नम्रता श्रीवास्तव, कांस्टेबल सरोज यादव, विनीता पांडेय सहित दर्जनों महिलाओं को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया। इस क्षेत्र में सक्रिय सहयोग के लिए डीएवी के प्रधानाचार्य देवभाष्कर तिवारी, शिक्षक ऋषिकेश पांडेय, शायर सलमान घोसवी, मंच संचालक राजेश श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागी छात्राओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौक पर सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.