Move to Jagran APP

ग्रामीण क्षेत्रों में भी शान से फहराया गया तिरंगा

मऊ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से तिरंगा फहराया गया। इसके बाद जगह-जगह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान देशप्रेम से ओत-प्रोत होने वाले तमाम कार्यक्रम किए गए। जगह-जगह बाइक जुलूस निकालकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Jan 2020 07:16 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jan 2020 07:16 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी शान से फहराया गया तिरंगा
ग्रामीण क्षेत्रों में भी शान से फहराया गया तिरंगा

जागरण संवाददाता, मऊ : जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से तिरंगा फहराया गया। इसके बाद जगह-जगह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जगह-जगह बाइक जुलूस निकालकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया।

loksabha election banner

वलीदपुर : मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा नागरिकता मंच के तत्वाधान में गंगाराम बागीचे से दर्जनों मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर छोटेलाल, ऐनुल, मुजफ्फर अंसारी, मौलाना रेहान रजा, शादाब खान, खालिद कमाल, नंदलाल सोनकर, मुहम्मद, करीम व मुहम्मद शाहिद आदि थे।

नदवासराय : ग्रीन फील्ड स्कूल भिखारीपुर के प्रबंधक जेबी प्रजापति, एचएम पीजी कालेज पीवाताल के प्रबंधक अनिल कुमार यादव, पूर्वांचल महिला डिग्री कालेज भिखारीपुर के प्रबंधक शहजादे खान, एजेके बालिका विद्यालय सरायगंगापब्बी के प्रबंधक जावेद खान, टाउन पब्लिक जूनियर हाईस्कूल एवं मदरसा अजीजिया भीरा के प्रबंधक अजमतुल्लाह खान ने झंडारोहण किया। प्राथमिक विद्यालय भीरा के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक जफरुल हसन स्वामी विवेकानंद माडर्न कान्वेंट स्कूल देवलास के प्रबंधक अनुराग यादव, स्वर्गीय रामजन्म यादव इंटर कालेज देवलास के प्रबंधक संजय यादव, देवर्षि इण्टर कालेज देवलास के प्रबंधक सुभाषचंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष आनंद बरनवाल, भिखारीपुर अध्यक्ष व्यापार मंडल सत्यानंद वर्मा, भारतीय स्टेट बैंक शाखा नदवाखास के कैशियर गौरव कुमार, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक शाखा के कैशियर केशव साहनी, ज्ञान धारा पब्लिक स्कूल सियाबस्ती के प्रबंधक रवि कुमार सिंह, प्राइमरी पाठशाला रजपुरा के सहायक अध्यापक शाहिद खान, देवर्षि देवल इंटरमीडिएट कालेज देवलास के प्रधानाचार्य शिवशंकर पांडेय ने ध्वजारोहण किया।

पिपरीडीह : श्री मक्कल प्रसाद इंटर कालेज व महाविद्यालय में डा.जयप्रकाश यादव ने झंडारोहण किया। कृष्णा इंटर कालेज तथा महाविद्यालय में ध्वाजारोहण के दौरान तेजबहादुर यादव ने कहा कि आज हम अपने घरों में बैठ कर अमन चैन की सांस ले रहे हैं तो उसकी वजह सीमा पर तैनात हमारे जवान हैं। पुलिस चौकी पर झंडे को सलामी प्रभारी धनंजय सिंह और उनकी टीम ने किया। प्राथमिक विद्यालय भार, कंपोजिट स्कूल रैकवारेडीह तथा प्राथमिक विद्यालय उस्मानपुर में भी झंडारोहण किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.