Move to Jagran APP

ट्रेनों का संचालन अनियमित, यात्रियों में आक्रोश

सबसे ज्यादा वाराणसी जाने वाले यात्रियों को झेलनी पड़ रही मुसीबत - बापूधाम सुपरफास्ट के रद होने से हलकान रहे यात्री - परिवर्तित रूट से चलाई जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस

By JagranEdited By: Published: Thu, 05 Dec 2019 06:06 PM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 06:06 PM (IST)
ट्रेनों का संचालन अनियमित, यात्रियों में आक्रोश

जागरण संवाददाता, मऊ : वाराणसी रेल मंडल के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिग के कार्य के चलते मऊ जंक्शन से होकर वाराणसी की ओर जाने और आने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। इस दौरान जहां कुछ ट्रेनों को रद कर दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इसके चलते नियमित यात्रियों के सामने दुश्वारियां खड़ी हो गई हैं। सही समय पर ट्रेनें उपलब्ध न होने से यात्रियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जहां बापूधाम निरस्त होने से सैकड़ों लोग परेशान हुए, वहीं लिच्छवी एक्सप्रेस को परिवर्तित रूट से चलाया गया।

loksabha election banner

मऊ जंक्शन से होकर प्रतिदिन सैकड़ों यात्री वाराणसी जाते हैं। इनमें बड़ी संख्या में मरीज व छात्र भी होते हैं। ट्रेनों का संचालन अनियमित होने से सबके सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। लोग ट्रेनों के समय पर स्टेशन पहुंचकर परेशान हो रहे हैं। गुरुवार को स्टेशन पहुंचे लोगों को जैसे ही पता चला कि बापूधाम एक्सप्रेस को नान इंटरलाकिग कार्य के चलते रद किया गया है तो वे तिलमिला गए। ट्रेन रद होने के चलते जहां कई लोगों को अपनी यात्रा रद करनी पड़ी, वहीं कई लोगों ने जैसे-तैसे अपना आगे का सफर पूरा किया। इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत वाराणसी के बीएचयू अस्पताल जाने वाले मरीजों को उठानी पड़ी। उधर, पिछले कई दिनों से सीतामढ़ी से चलकर मऊ-वाराणसी होते हुए आनंदविहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को परिवर्तित रूट से चलाया जा रहा है। लिच्छवी को वाया जौनपुर इलाहाबाद के लिए निकाला जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में वाराणसी जाने वाले यात्री इस ट्रेन का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इनसेट--

ट्रेनों के निरस्तीकरण से व्यापारियों के तेवर तल्ख

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के नेतृत्व में आयोजित आपात बैठक में व्यापारियों ने कोहरे एवं खराब मौसम का बहाना बनाकर 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक छपरा वाराणसी इंटरसिटी तथा लिच्छवी एक्सप्रेस को निरस्त करने के रेलवे के निर्णय पर कड़ी आपत्ति जताई है। श्री ओमर ने कहाकि कृषक को मऊ जंक्शन से चलाने तथा इंटरसिटी को बंद रखने से मऊ जिले के लोगों को शाम के समय वाराणसी से वापस आने के लिए कोई ट्रेन नहीं बचेगी। रेलवे बोर्ड के इस निर्णय पर सख्त ऐतराज करते हुए श्री ओमर ने रेलवे प्रशासन से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने और रद की मांग की है। बैठक में व्यापार मंडल के महामंत्री स्वतंत्र साहू, श्रवण कुमार, आनंद ओमर, जगदीश प्रसाद गुप्ता, कन्हैयालाल सर्राफ, शमीम सर्राफ, अनिल विश्वकर्मा, अभय तिवारी, शिव कुमार जायसवाल आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.