Move to Jagran APP

Mau News: अनदेखी से सिसक रहा साड़ी व कपड़ा कारोबार, कभी देश-विदेशों में था डंका; 2005 के दंगे ने भी तोड़ दी कमर

मुगलकाल से पुश्तैनी हुनर बन चुके कपड़ा व साड़ी कारोबार का मऊ की आर्थिक अर्थव्यवस्था में 60 प्रतिशत योगदान है। बावजूद इसके अत्याधुनिक मशीनों के अभाव में यह कारोबार दम तोड़ रहा है। पीढ़ी-दर-पीढ़ी चले आ रहे हुनर में आनुवंशिक रूप से यहां के लोग बुनकरी में अव्वल हैं। यही कारण है कि मऊ की साड़ियों ने काफी दिनों तक देश-विदेश में अपना डंका बजाया। 2005 के दंगे ने...

By Jaiprakash Nishad Edited By: Riya Pandey Updated: Wed, 29 May 2024 01:57 PM (IST)
Hero Image
अत्याधुनिक मशीनों की अभाव में दम तोड़ रहा साड़ी व कपड़ा कारोबार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।