Move to Jagran APP

मतदान की तकनीकी प्रक्रियाओं में दक्ष हुए कर्मी

17वें लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इसके लिए शनिवार को सिकटिया मोड़ स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल में सुबह व शाम की दो पालियों में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 May 2019 06:56 PM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 06:28 AM (IST)
मतदान की तकनीकी प्रक्रियाओं में दक्ष हुए कर्मी
मतदान की तकनीकी प्रक्रियाओं में दक्ष हुए कर्मी

जागरण संवाददाता, मऊ : 17वें लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इसके लिए शनिवार को सिकटिया मोड़ स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल में सुबह व शाम की दो पालियों में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इसमें मतदान कर्मियों को इवीएम, वीवीपैट को जोड़ना, माकपोल कराना, एजेंट बनाने की प्रकिया, टेंडर मत आदि समस्त विधियों से प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी को सकुशल मतदान कराने की विधियां बताई गई। दूसरे दिन शुरू हुए प्रशिक्षण में दर्जनों की तादात में मतदान कर्मी अनुपस्थित थे। इसी दौरान जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया तथा कर्मियों को निर्देश दिए।

loksabha election banner

आयोजित प्रशिक्षण की प्रथम/द्वितीय पाली में कुल 40 पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इसमें बिदु भारती शिक्षा मित्र प्रावि नासीरपुर रानीपुर, प्रतिभा कुमारी सहायक अध्यापक उप्रावि खत्रीपार घोसी, छाया सिंह शिक्षामित्र प्रावि भोगवा जलालपुर रानीपुर, जयंत कुमार आंबेडकर प्रापा दुबारी, नजमुद्दीन सहायक अध्यापक तहतानिया मदरसा अदरी, अरविद कुमार यादव चपरासी बाबा थानीदास इंटर कालेज सोनाडीह, प्रियंका सिंह शिक्षामित्र प्रावि मिर्जापुर दक्षिण रानीपुर, बाबूराम यादव चतुर्थ श्रेणी पशु चिकित्सालय मझवारा, हरिश्चन्द्र सहायक अध्यापक धर्म पोखरा, कृपाशंकर त्रिपाठी प्रावि अरैला मुहम्मदाबाद गोहना, अवधेश कुमार सोनकर अनुचर उप्रा पहाड़पुर गोल घोसी, अनिल कुमार नायब तहसीलदार एसओसी चकबंदी, धर्मप्रकाश राम सफाईकर्मी पंचायत विभाग, रश्मि त्रिपाठी सहायक अध्यापिका प्रावि इंदररपुरा इमिलिया, संजय सिंह सहायक अध्यापक पूमावि अतरौल रतनपुरा, इरशाद अहमद हेड क्लर्क मत्स्य विभाग, रतन कुमार वर्मा चतुर्थ श्रेणी पंचायत एवं नगरीय निकाय, रामनगीना पत्रवाहक विख रतनपुरा, दिनेश कैशियर बैक आफ इंडिया सहादतपुरा, पशुपति नाथ मद्धेशिया सहायक प्रबंधक काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक, संतोष कुमार जिला पंचायत विभाग, संदीप कुमार यादव साइंस पालिटेक्निक, रामू राम चतुर्थ श्रेणी लोनिवि, अनुज कुमार भारती सफाईकर्मी पंचायत विभाग, शेराज अहमद आलिया मदरसा दारुल ओलूम, अजय कुमार पालिटेक्निक, हरिश्चंद्र वर्मा अनुचर आदर्श बालिका यूपीएस अईलख रतनपुरा आदि 40 मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कर्मियों के लिए 13 मई को प्रात: 10 बजे नगर पालिका कम्यूनिटी हाल नगर पालिका में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें वे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.