Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acid Attack: यूपी के इस शहर में बाइक सवार युवकों ने युवती पर तेजाब फेंका, हालत गंभीर; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Fri, 02 May 2025 08:19 AM (IST)

    Acid Attack in UP उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मऊ जिले में गुरुवार बेखौंफ बाइक सवारों में युवती के ऊपर तेजाब फेंक दिया। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

    Hero Image
    बेखौफ बाइक सवार युवकों ने युवती पर फेंका तेजाब। जागरण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, जागरण, बोझी (मऊ)। बेखौफ नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे घोसी कोतवाली के कटिहारी सरबसपुर गांव के पाास तेजाब से भरा बोतल युवती के ऊपर पीछे से फेंक दिया। इससे युवती गंभीर रूप से झुलस गई। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम मौके पर पहुंची व बाइक सवार युवकों की तलाश शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोसी कोतवाली क्षेत्र की 25 वर्षीय युवती का 27 मई को विवाह होना निश्चित किया गया था। विवाह के लिए सामानों की खरीदारी करने को गुरुवार को वह कटिहारी बुजुर्ग की यूनियन बैंक की शाखा से धनराशि निकाल कर अकेले घर जा रही थी।

    इस बीच दो बाइक सवार युवक बैंक से ही युवती का पीछे करने लगे। युवती को सुनसान रास्ते पर अकेला देख पीछे से तेजाब फेंक दिया और फरार हो गए। शरीर पर तेजाब गिरने से युवती बीच रास्ते पर गिरकर जलन से तड़पने लगी। यह देख राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।

    इसे भी पढ़ें- 

    पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जागरण


    ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवती को बड़रांव स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया। यहां पर युवती की हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। युवती के पिता की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। वहीं, भाई बाहर रहकर नौकरी करता है। गांव में युवती अपनी मां के साथ ही रहती है।

    इसे भी पढ़ें- ट्रेन में शौच करने गया था यात्री, ऐसा क्या हुआ कि फिर 12 घंटे बाद निकला बाहर; दरवाजा खोला तो भयंकर था नजारा

    इसकी जानकारी मिलते ही घोसी कोतवाल मनोज कुमार सिंह आजमगढ़ जनपद के सदर अस्पताल पहुंच कर युवती के स्वजन से घटना की जानकार लिए। एसपी इलामारन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।