बेहतर उपचार के लिए 23 मरीज किए गए रेफर
बेहतर उपचार के लिए 23 मरीज किए गए रेफर
By Jagran Publish Date: Sun, 26 Jun 2022 08:05 PM (IST)Updated Date: Sun, 26 Jun 2022 08:05 PM (IST)
बेहतर उपचार के लिए 23 मरीज किए गए रेफर
जागरण संवाददाता, मऊ : मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन रविवार को सभी पीएचसी पर किया गया। नोडल अधिकारी डा. एसपी अग्रवाल ने बताया कि मेले में 694 पुरुष, 715 महिला, 171 बच्चों को निश्शुल्क लाभ मिला। 23 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया गया है। बेहतर चिकित्सा के लिए 23 मरीजों को सदर अस्पताल रेफर किया गया। चिरैयाकोट पीएचसी में डा. धर्मेंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मेले में ब्लड प्रेशर चर्म रोग, कुष्ट रोग, खांसी बुखार, गठिया के लिए 82 मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दी गई।
Edited By: