Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Mandir: मंदिर में संदिग्ध लग रहे थे युवक, गार्ड ने नाम पूछा तो हड़बड़ा गए और पहचान में खुला ये राज!

    Updated: Mon, 20 May 2024 09:35 AM (IST)

    Banke Bihari Mandir Vrindavan Update News In Hindi ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार सुबह भक्तों की भीड़ के बीच दो युवक संदिग्ध प्रतीत हुए तो सुरक्षागार्डों ने उनसे पूछताछ की। युवकों ने अपने नाम गाजियाबाद के लोनी निवासी इंतजार उर्फ गोलू व अबरार उर्फ राजा बताए। सुरक्षागार्ड युवकों को मंदिर के कंट्रोल रूम में ले गए। फिर पुलिस को सौंप दिया।

    Hero Image
    Mathura News: बांकेबिहारी मंदिर में हत्थे चढ़े मुस्लिम युवक

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में संंदिग्ध प्रतीत हो रहे दो युवकों को सुरक्षागार्डों ने पूछताछ की। ये दोनों मुस्लिम युवक थे, हिंदू युवती के कहने पर मंदिर में मुलाकात करने आए ते। दोनों युवकों के पास से तीन पर्स भी बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार सुबह भक्तों की भीड़ के बीच दो युवक संदिग्ध प्रतीत हुए तो सुरक्षागार्डों ने उनसे पूछताछ की। युवकों ने खुद को गाजियाबाद के लोनी निवासी इंतजार उर्फ गोलू व अबरार उर्फ राजा बताया।

    लखनऊ की युवती से दोस्ती हुई थी

    सुरक्षागार्ड युवकों को मंदिर के कंट्रोल रूम में ले गए। पुलिस ने पूछताछ की, तो युवकों ने बताया कि उनकी चार वर्ष से इंटरनेट मीडिया के जरिए लखनऊ की युवती से दोस्ती हुई। युवती ने मंदिर में मिलने के लिए बुलाया था।

    ये भी पढ़ेंः Agra: दूधिया करता दूध में मिलावट, पत्नी हुई पानी-पानी, तलाक तक पहुंची बात तो पति बोला- 'धंधा हो जाएगा चौपट'

    ये भी पढ़ेंः Bareilly Accident: नेशनल हाईवे पर दौड़ती रोडवेज बस अचानक फ्लाई ओवर से नीचे गिरी, एक की मौत, 35 सवारियां घायल

    युवकों के पास से तीन पर्स भी मिले। उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी आनंद शाही ने बताया कि युवक जेबकट लग रहे हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है।