Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly Accident: नेशनल हाईवे पर दौड़ती रोडवेज बस अचानक फ्लाई ओवर से नीचे गिरी, एक की मौत, 35 सवारियां घायल

    Updated: Mon, 20 May 2024 08:13 AM (IST)

    Bareilly Accident News In Hindi बरेली में चालक को झपकी आने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ रही एक रोडवेज बस फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इस हादसे में एक की मृत्यु हो गई। वहीं 35 सवारियां घायल हुई हैं। ये हादसा फतेहगंज पश्चिमी में बल्लिया के पास तड़के घटित हुआ है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीएम और एसएसपी अस्पताल पहुंचे।

    Hero Image
    Bareilly Accident: बस हादसे के घायलों से अस्पताल में बात करते डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान।

    जागरण संवाददाता, बरेली। दिल्ली से बरेली की तरफ यात्रियों को लेकर आ रही बस (UP 17 T 9507 ) तड़के करीब 3:30 बजे फतेहगंज (पश्चिमी) थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलिया पश्चिम के पास फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। हादसे में मेरठ निवासी प्रेम किशन की मृत्यु हो गई, करीब 35 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने अस्पताल पहुँच कर घायलों का हाल जाना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों की सूची

    1.अभिनव सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली

    2.धीरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली

    3.अभिषेक सिंह पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली

    4.आकाश पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली

    5.मो0 ईसूफ पुत्र तुफैल अहमद निवासी ग्राम फजिलपुर थाना नवाबगंज जनपद बरेली

    6.अतुल सिंह पुत्र देवमणि निवासी ताजुद्दीनपुर थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली

    7.सोहेल अली पुत्र कल्लूशाद निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली

    8.साबिर अली पुत्र शकील शाह निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली

    9.अनुज वर्मा पुत्र राकेश निवासी ग्राम समरौता , रायबरेली

    10.हर्ष श्रीवास्तव पुत्र जयप्रकाश श्रीवास्तव निवासी बरूआ चौराहा रायबरेली

    ये भी पढ़ेंः Agra: जूता कारोबारियों की दौलत नहीं गिन पा रहीं मशीनें, 100 करोड़ कैश मिलने का अनुमान, तीसरे दिन भी जारी है IT रेड

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में आगरा, सूरज ने बरसाई आग-लू ने किया बेहाल, पारा 47.7 पहुंचा

    रेफर किए गए पीड़ितों की सूची

    • अरन्जू देवी पत्नी सोनी निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।
    • गीता देवी पत्नी प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।
    • सोनू पुत्र प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।
    • शरीफ अहमद पुत्र शहीद अहमद निवासी रठमंजरी थाना देवरनियां जनपद बरेली ।
    • सुमित गोस्वामी पुत्र रामलल्लन गोस्वामी निवासी ग्राम मुरैनी थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।
    • अभय सिंह पुत्र राजकमल निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली । 

    comedy show banner
    comedy show banner