Mathura News: बारिश ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की मुश्किल, कहीं उफनी सीवर, तो कहीं कीचड़

Mathura News शहर के अंदर के इलाकों में भी सीवर ओवरफ्लो नजर आईं। इनसे निकलता गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। लोगों का रास्ता निकलना भी दूभर हो रहा था। सबसे अधिक हालात खराब राधानिवास और गौरानगर कॉलोनी में देखने को मिले।