Move to Jagran APP

शहर में लगेंगे स्थाई कूड़ेदान

जागरण संवाददाता, वृंदावन: बांकेबिहारी की नगरी में स्वच्छता के लिए नगर पालिका ने नई मुहिम शुरू की है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Feb 2017 12:20 AM (IST)
Hero Image
शहर में लगेंगे स्थाई कूड़ेदान

जागरण संवाददाता, वृंदावन: बांकेबिहारी की नगरी में स्वच्छता के लिए नगर पालिका ने नई मुहिम शुरू की है। शहर में दुकानों के आसपास, परिक्रमा मार्ग और मुख्य पाइंट पर बड़े कूड़ेदान लगाए जाएंगे। इसके साथ ही नगरवासियों एवं दुकानदारों से सड़क पर कूड़ा न डालने की अपील भी की है।

नगर पालिकाध्यक्ष मुकेश गौतम ने सोमवार को कूड़ेदान लगाए जाने की प्रक्रिया आरंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ वृंदावन, हरित वृंदावन की मुहिम पालिका ने शुरू की है। नगर के सभी प्रमुख मंदिरों, मार्ग व दुकानों के आसपास कूड़ेदान लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो कूड़ेदान लगाए जा रहे हैं वे जमीन के अंदर स्थापित किए जाएंगे। उन्हें घुमाकर कूड़ा निकाला जा सकेगा। ये पूरी तरह से स्थाई होंगे। बताया कि अभी 150 कूड़ेदान शहर में लगाए जा रहे हैं, आगामी दिनों में 250 कूड़ेदान और लगाए जाएंगे। उन्होंने पालिका के समस्त सभासदों से अपने-अपने वार्ड में कूड़ेदान लगवाने की अपील भी की। सभासद विष्णुप्रसाद शर्मा, अभिनव मिश्रा, देवेंद्र शर्मा, छैलबिहारी शर्मा, अवधेश कुमार यादव, राजकुमार, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।