Move to Jagran APP

फ्लैट से 30 और दुकान से 700 रुपये प्रति माह वसूलेगा निगम

70 वार्ड हैं नगर निगम क्षेत्र में। 3

By JagranEdited By: Published: Fri, 29 May 2020 01:19 AM (IST)Updated: Fri, 29 May 2020 01:19 AM (IST)
फ्लैट से 30 और दुकान से 700  रुपये प्रति माह वसूलेगा निगम
फ्लैट से 30 और दुकान से 700 रुपये प्रति माह वसूलेगा निगम

जागरण संवाददाता, मथुरा : नगर निगम ने एक बार फिर डोर टू डोर कूड़ा उठाना शुरू कर दिया है। अब आपके घर नगर निगम की गाड़ी स्वच्छता का संदेश देते हुए पहुंचेगी। जिसमें गीला और सूखा कूड़ा भी अलग-अलग डाला जाएगा। हर घर से कूड़ा उठाने के एवज में नगर निगम की टीम फ्लैट से 30 तथा घर से 50 रुपये वसूलेगी, जबकि दुकान से 700 रुपये प्रति माह की दर निर्धारित की गई है।

loksabha election banner

शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए मथुरा वृंदावन नगर निगम ने इंदौर मॉडल अपनाया है। हालांकि यह कार्य चार माह पहले तक भी हो रहा था, लेकिन उस दौरान डोर टू डोर कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी पर थी, लेकिन अब खुद नगर निगम अधिकारियों ने इस जिम्मेदारी को संभाल लिया है, जिसके तहत शहर में 43 गाड़ियों ने कूड़ा उठाना भी शुरू कर दिया है। इनमें से 38 गाड़ी मथुरा तथा पांच गाड़ी वृंदावन में चल रही हैं। वहीं 30 नई गाड़ी खरीदने की निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। इतना ही नहीं डोर टू डोर कूड़ा उठाने से पहले निगम की टीम ने पूरा होमवर्क किया है। इसके तहत उन्होंने हर छोटे से बड़े घर, प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, सरकारी दफ्तर, शिक्षण संस्थान, नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, ठेल आदि से निकलने वाले कूड़े को लेकर दर निर्धारित की है। इसमें सबसे कम फ्लैट से 30 रुपये तथा दुकान से 700 रुपये प्रति माह की दर फिक्स की गई है। वर्जन --

डोर टू डोर कूड़े को उठाया जा सके। इसके लिए वार्ड के सफाई निरीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह लोगों को जागरूक कर निगम की गाड़ी में ही गीला और सूखा कूड़ा देने के लिए प्रेरित करेंगे। अब शहर न केवल साफ व स्वच्छ बनाना है, बल्कि गली मुहल्लों के साथ सड़कों को भी कूड़ा मुक्त बनाना है।

-एसएस यादव, जेडएसओ, नगर निगम मथुरा ------------- इस तरह वसूला जाएगा शुल्क

भवनों की श्रेणी, प्रस्तावित दरें (रुपये में)

पक्का घर, फ्लैट, ईडब्ल्यूएस, 30

एलआइजी, 40

एमआइजी 200 वर्ग मीटर, 50 से 70

ठेला, 100

चलती फिरती दुकान वाले, 250 से 700

सड़क किनारे, मांस मछली की दुकान, 350 से 700

अस्थायी फास्ट फूड विक्रेता, 500

रेस्टोरेंट, 1000 से 1500

होटल, लाज, गेस्ट हाउस, 1750 से 14,000

मैरिज होम, 2500 से 10,500

सरकारी दफ्तर, 175 से 700

शिक्षण संस्थान हॉस्टल सहित, 3000 से 21000

नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, 1000 से 28000

आवासीय दुकान, 300 से 450

औद्योगिक इकाई, 500 से 2500

शराब की दुकान, 1400 से 3500

इंफो

70 वार्ड हैं नगर निगम क्षेत्र में।

38 गाड़ी मथुरा से उठा रही कूड़ा।

05 गाड़ी वृंदावन में लगाई गई हैं।

30 नई गाड़ी खरीदने की निगम ने की तैयारी।

04 माह के बाद फिर शुरू हुआ डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.