Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मुर्गीदाना के नाम पर शराब की तस्करी, ट्रक पकड़ा

संवाद सूत्र, कोसीकलां : पुलिस ने बीती रात बॉर्डर के समीप हरियाणा की ओर से तस्करी कर लाई जा रही अंग्

By JagranEdited By: Updated: Tue, 05 Jun 2018 11:59 PM (IST)
Hero Image
मुर्गीदाना के नाम पर शराब की तस्करी, ट्रक पकड़ा

संवाद सूत्र, कोसीकलां : पुलिस ने बीती रात बॉर्डर के समीप हरियाणा की ओर से तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है। शराब की यह खेप ट्रक द्वारा मुर्गीदाना के फर्जी कागजातों पर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर ट्रक से 670 पेटियां बरामद की हैं।

सोमवार रात पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। इस पर एसएसआइ विनोद तोमर, तनवीर आलम अपनी टीमों को लेकर वाहन चे¨कग में जुट गए। हताना कट से आगे कोटवन बॉर्डर पर ट्रक संख्या एच आर 37 सी 5497 को रुकवा लिया। ट्रक सवार तस्करों ने पुलिस को मुर्गीदाना के फर्जी दस्तावेज दिखाकर बरगलाने का प्रयास किया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेने की तैयारी की तो आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने उनका पीछा किया तो तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया और दूसरा फरार हो गया। तलाशी के दौरान ट्रक में बोरियों के नीचे शराब की पेटियां मिली। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उससे 670 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की है। इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि ट्रक पर नंबर प्लेट भी फर्जी लगाई हुई थी। पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम रोहित निवासी सुल्तानपुर छप्पर यमुनानगर हरियाणा और फरार आरोपित का नाम जस¨वदर निवासी जरनाला अंबाला हरियाणा बताया है।