Move to Jagran APP

शहर में दिखी प्राणायाम और योग की होड़

जागरण संवाददाता, मथुरा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों ने य

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jun 2018 12:42 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jun 2018 12:42 AM (IST)
शहर में दिखी प्राणायाम और योग की होड़
शहर में दिखी प्राणायाम और योग की होड़

जागरण संवाददाता, मथुरा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों ने योगाभ्यास की विभिन्न क्रियाएं सीखीं। विशेषज्ञों ने प्रतिदिन किए जाने वाले व्यायाम के तरीके सिखाए।

loksabha election banner

चम्पा अग्रवाल इंटर कॉलेज की एनएसएस इकाई ने गनेशरा स्थित मोहन पहलवान स्पोर्टस स्टेडियम में में योग दिवस मनाया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र थे। स्वयंसेवक कॉलेज से योग जागरूकता रैली निकालकर स्थल पर पहुंचे। प्रधानाचार्य अतुल कुमार जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एडीएम एफआर रवींद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. बसंत अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक कृष्ण पाल ¨सह, जिला क्रीड़ा अधिकारी बिजेन्द्र पाल बमनिया, कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

श्रीकृष्ण-जन्मस्थान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय शाखा का योगाभ्यास हुआ। आरंभ विजय बहादुर ¨सह व योगेश आवा के मार्गदर्शन व हरिवीर के निर्देशन में सूर्य नमस्कार के प्रदर्शन से हुआ। जीएलए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दुर्ग ¨सह चौहान द्वारा योग का मानव जीवन में महत्व व प्रकृति के साथ संबंध विषय पर विचार रखे गए। कार्यक्रम में महानगर संघचालक लालचन्द्र, डॉ. रोशनलाल, डॉ.चन्द्रभान गुप्त, गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में हाईवे नवादा स्थित सत्संग भवन में शिविर लगाया गया। किशोर स्वर्ण, शाखा संयोजक हरविन्द्र कुमार, अजय यादव, मोहन ¨सह, अशोक दयालु आदि मौजूद थे। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षक जगदीश कुशवाह ने योग कराया। प्रधानाचार्या शैला माथुर व उप-प्रधानाचार्य आरके शर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। केडीएस इंटरनेशनल स्कूल में ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट महेंद्र प्रताप ¨सह ने विचार व्यक्त किए। इंटरनेशनल नेचुरापैथी संस्था ने रीजेंसी गार्डन में शिविर लगाया। ¨बदास डांस अकेडमी के शिविर में निदेशक संदीप सारस्वत ने योग का प्रशिक्षण दिया। छावनी परिषद ने कृष्ण बाल वाटिका पार्क शिविर लगाया। बासुदेव पुरोहित धर्म महासभा संघ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं प्राकृतिक योग के विशेषज्ञ ने श्रीजी बाबा सरस्वती शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज जतीपुरा में विचार रखे। संस्कार जागृति मिशन की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ. अर्चना प्रिय आर्य के सानिध्य में ऊंचागांव में शिविर लगाया गया।

कान्हा की नगरी में हर ओर दिखा योग का जज्बा जागरण संवाददाता, वृंदावन : गांधी पार्क में लगाए गए शिविर में श्री संकटमोचन योग अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. धर्मनाथ शास्त्री के निर्देशन में योग गुरू डॉक्टर बालमुकुंद शास्त्री ने योगाभ्यास कराया। नाटिका का मंचन डॉ. गिरिजेश नंदिनी द्वारा वृषभान नंदिनी के निर्देशन में किया गया। मुख्य अतिथि मेयर मुकेश आर्य, पार्षद जय शर्मा, हेमंत भारती, वैभव अग्रवाल, सुभाष तिवारी, आचार्य बद्रीश विनोद बनर्जी, अभय वशिष्ठ, देवेंद्र चैतन्य, आशुतोष गुप्ता, राज कुमार शर्मा, प्रमोद गौतम मौजूद रहे।

हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती विद्या मंदिर में अरुणा शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। बांकेबिहारी शर्मा, डॉ. अंजू सूद ने बालकों को योग से होने वाले लाभ की भी जानकारी दी। पदमनाभ गोस्वामी, रेखा माहेश्वरी, केएम अग्रवाल, उमेशचंद्र शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, वार्तिक गोयल मौजूद थे। सरस्वती शिशु मंदिर में योगाचार्य अजब ¨सह ने आचार्यों और बालकों को योग करवाया। गुरुकुल में महिला पतंजलि व भारत स्वाभिमान न्यास के शिविर में जिला प्रभारी श्यामलता अग्रवाल व भारत स्वाभिमान न्यास की महामंत्री संध्या, पांडे रुचि द्विवेदी, लता अग्रवाल, लीला ¨सह, कुकुम पांडे, योग्यता शर्मा, मीनाक्षी अग्रवाल, देवांशी द्विवेदी, श्रेया अग्रवाल, भव्य पांडे, लव पांडे, रजनी अग्रवाल, शैलजा सर्राफ, प्रतिभा शर्मा को गुरुकुल के आचार्य हरीशरण ने योगा करवाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.