Move to Jagran APP

Mathura: फाइनेंस कंपनी के नाम पर फर्जी काल सेंटर, मीठी आवाज से फंसाती थी महिला, सरगना समेत पांच गिरफ्तार

Mathura News फर्जी काल सेंटर से ठगते थे बेरोजगार युवाओं को महिला भी थी शामिल। कई एटीएम और पासबुक बरामद। महिला हत्या के आरोप में जेल में थी जिसके बाद उसने ठगी करने वाले गिरोह का साथ पकड़ा। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Sat, 28 Jan 2023 11:46 AM (IST)Updated: Sat, 28 Jan 2023 11:46 AM (IST)
Mathura: फाइनेंस कंपनी के नाम पर फर्जी काल सेंटर, मीठी आवाज से फंसाती थी महिला, सरगना समेत पांच गिरफ्तार
Mathura News: कोतवाली में बदमाशों के बारे में जानकारी देते कोतवाल संजय कुमार पांडेय। सौ. पुलिस विभाग

मथुरा, जागरण टीम। दिल्ली की जनकपुरी में बैठकर लैडिंग कार्ट फाइनेंस कंपनी अहमदाबाद के नाम पर फर्जी काल सेंटर चला कर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला शामिल है। विभिन्न बैंकों की आधा दर्जन पासबुक, दो चेकबुक, छह मोबाइल, 16 एटीएम कार्ड और 6.65 लाख रुपये बरामद किए।

loksabha election banner

महिला करती थी काल

भूतेश्वर स्थित श्रद्धा ट्रेडर्स के मालिक आशीष कुमार ने लैडिंग कार्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड अहमदाबाद से 15.48 लाख रुपये जनवरी 2022 को ऋण लिया था। 16 नवंबर, 2022 को अदिति नाम की महिला ने आशीष को काल किया और कंपनी की एक स्कीम बताई कि वह एक मुश्त किस्त जमा कर देंगे तो आठ प्रतिशत का ब्याज देना होगा। 85 हजार रुपये का फायदा होगा। आशीष कुमार प्रलोभन में आ गए। अदिति ने ऋण लेने की डिटेल के साथ ईमेल भेजा। खाता संख्या भेजी गई। आशीष ने दो बार में खाते में 10,93,565 रुपये ट्रांसफर कर दिए। उन्होंने एनओसी मांगी तो अदिति का मोबाइल बंद हो गया। मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया गया था।

सर्विलांस और साइबर सेल से ली मदद

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडेय के साथ सर्विलांस और साइबर सेल को जांच को लगाया गया। कोतवाली प्रभारी पांडेय ने बताया, मछली फटक पुल के पास से विशाल त्यागी उर्फ लक्की निवासी गांव मोहम्मदपुर कदीम थाना मोदीनगर, गाजियाबाद (हाल निवासी किराए का मकान-21 फ्रंट साइड द्वितीय फ्लोर ब्लाक-आर एक्सटेंशन वाणी बिहार डीके मोहन गार्डन उत्तम नगर, पश्चिम दिल्ली), प्रिंस हिंदुजा, हिंदुजा निवास निवासी बी-33 शीशराम पार्क उत्तम नगर, दिल्ली, कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा निवासी गुमानी गढी थाना सादाबाद जिला हाथरस, अजीत सिंह उर्फ शर्मा उर्फ पंडित निवासी बड़ा गांव थाना ढोलना कासगंज को गिरफ्तार किया है।

विशाल गिरोह का सरगना

गिरोह का सरगना विशाल त्यागी लोगों को फोन पर कम ब्याज पर लोन देने का प्रलोभन देता था। साथियों के फर्जी खातों में धनराशि ट्रांसफर कराता था। फिर खाता बंद कर देता था।

पति की हत्या में गई थी महिला जेल

जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है। उसे बुलंदशहर अनूप शहर की पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में जेल भेजा था। पांच वर्ष तक जेल में रही थी।

ये भी पढ़ें...

दोस्ती, प्यार और शादी, 10 साल के रिश्ते को मिला खूबसूरत मुकाम, अवागढ़ के पवन की दुल्हन बनीं स्वीडन की क्रिस्टल

देवसेरस में ड्रोन से निगरानी

एसएसपी शैलेश पांडे ने टटूलुओं के गढ़ गांव देवसेरस में सर्किल के तीनों थान की पुलिस के साथ ड्रोन से गतिविधियों पर भी नजर रखी। अपराधियों के आशियानों को चिह्नित किया। एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, सीओ राममोहन शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन नितिन कसाना, मगोर्रा के मनिंद्र सिंह, बरसाना के प्रमोद पवार मौजूद थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.