Move to Jagran APP

राम मंदिर निर्माण को बाइक रैली निकालकर किया जागरूक

राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत धौली प्याऊ में बाइक रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 11 Jan 2021 05:07 AM (IST)Updated: Mon, 11 Jan 2021 05:07 AM (IST)
राम मंदिर निर्माण को बाइक रैली निकालकर किया जागरूक
राम मंदिर निर्माण को बाइक रैली निकालकर किया जागरूक

फोटो - 18, 23, 30

loksabha election banner

जेएनएन, मथुरा : राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत धौली प्याऊ में बाइक रैली निकाली गई। रैली प्राचीन हनुमान मंदिर तिराहा, धौली प्याऊ से शुरू हुई। रैली चंद्रपुरी, इंद्रप्रस्थ कालोनी, चंदनवन, मयूर विहार होते हुए हनुमान मंदिर धौली प्याऊ पर समाप्त हुई। अभियान समिति प्रमुख ठा. पुरुषोत्तम सिंह, पार्षद विनोद भारद्वाज, विजय बंटा, छैल बिहारी, राजू सिंह, सौरभ मुरारीलाल अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, नितिन कौशिक, तेजस, राकेश चतुर्वेदी, विष्णुकांत गौतम, युगल किशोर, चिटू, विशाल गुप्ता, विकास पाराशर मौजूद रहे। मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत किया जागरूक

वृंदावन: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत वार्ड संख्या 44 गौरानगर में पार्षद राहुल अधिकारी की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश गौतम, विनीत शर्मा, पार्षद वैभव अग्रवाल, मनोज ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। गांव बुर्जा, धौरेरा, रुक्मिणी विहार, चैतन्य विहार होते हुए गांधी पार्क पर संपन्न हुई। राजकुमार शर्मा, सुशील, महंत ब्रजबिहारदास, महंत श्यामसुंदर दास, पूजा चौधरी, संजय, चंद्रप्रकाश, नृत्य गोपाल दुबे, प्रेम शंकर, अमित, मुकुंद बिहारी, रानू, नरेश, प्राण वल्लभ, विजय शिवम, यतेंद्र, बच्चू सिंह मौजूद रहे। गूंजे श्रीराम के जयघोष

गोवर्धन: जय श्रीराम की गूंज, आसमां से पुष्प वर्षा, संगीत की धुन पर झूमते राम भक्त, यह ²श्य राधाकुंड में उस समय जीवंत हो उठा, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करने गए। श्रीराम शोभायात्रा का शुभारंभ संत दीन बंधु दास महाराज, भाजपा विधायक कारिदा सिंह, धन संग्रह के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राणा ने डोली में विराजमान श्रीराम के स्वरूप की आरती उतारकर किया। विधायक प्रतिनिधि जीतू, परशुराम शर्मा, परशुराम सिंह, विष्णु गोस्वामी, विनोद कौशिक, हरवाना सिंह, हेमंत शर्मा, बंटी शर्मा, रामपाल, कपिल सेठ, राजेश बंसल मौजूद रहे। निकालेंगे जागरूकता रैली

सौंख : रविवार को श्री राम मंदिर समर्पण निधि के संचयन को लेकर सौंख - गोवर्धन रोड़ स्थित मैरिज होम में आरएसएस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सोमवार को कस्बा में निकलने वाली जन जागरूकता रैली की कार्य योजना बनाई गई। सह जिला कार्यवाह धर्मेंद्र कुमार, प्रह्लाद सिंह, महताब सिंह, चौधरी कान्हा सिंह चौधरी पवन सिंह, नंदकिशोर कुंतल मौजूद रहे। मंदिर को निधि देना सौभाग्य

फरह: जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के लिए गई गांव में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली रैपुराजाट से शुरू होकर शहजादपुर, फरह, सनोरा, परखम होते हुए दीनदयाल धाम पर संपंन हुई। दीन दयाल धाम के निदेशक सोनपाल ने कहा कि मंदिर निर्माण के निधि देना सौभाग्य की बात है। विभाग जिला प्रचारक महेंद्र, राजवीर, मनोज, विधायक पूरन प्रकाश, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजय परखम, नरेंद्र, पुष्पेंद्र, जगमोहन, बच्चू, राजेंद्र, गब्बर, महेंद्र, अशोक, राम पाठक, नरेंद्र पाठक, भगवान सिंह, महेंद्र सिंह, पारस ठाकुर मौजूद रहे।

रथयात्रा निकाली

सुरीर : राम मंदिर निधि समर्पण महाअभियान के तहत जनजागरण रथ यात्रा निकाली गई। शनिवार को गांव लोहई से रथ यात्रा शुरू हुई। नगला जयसिंह, व्यौही, भालई, महम्मूदगढ़ी, चंदपुरा, खायरा, बदनपुर, मुरकटी, मरहेला होते हुए जरारा में समाप्त हुई। भाजपा नेता ठा.प्रदीप सिंहा, जिला पंचायत सदस्य तेज बहादूर सोनी, जीते, संजय ठाकुर, सत्यपाल शर्मा, शिव कुमार गौतम, अतर सिंह, हरी प्रसाद, मौजूद रहे।

जगह-जगह निकाली गईं बाइक रैली

महावन: जमुनापार क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से बाइक रैली निकाली गईं। बाइक रैली अजय नगर से लोहवन, लक्ष्मी नगर, तैयापुर होते हुए ईशापुर पहुंची। दूसरी बाइक रैली रावल से निकाली गई। यह रैली गढ़ी, हयातपुर, नगला देवकरन होते हुए महावन पहुंची। पार्षद चंद्रप्रकाश पाराशर, दिनेश पाराशर, कौशल किशोर, महावीर, सतीश मौजूद रहे। कोसी में निकाली गई बाइक रैली

कोसीकलां : राम मंदिर निर्माण निधि

समर्पण अभियान के अंतर्गत रविवार को बाइक रैली निकाली गई। ब्राह्मण धर्मशाला से बाइक रैली शुरू हुई। रैली रेलवे स्टेशन रोड, बस स्टैंड, अग्रसेन तिराहा, शेरगढ़ चौराहा, घंटाघर चौराहा, बल्देव गंज, लाठी बाजार, फरेटी बाजार होते हुए तालाब शाही पर संपंन हुई। निधि समर्पण अभियान के संरक्षक कमल किशोर वाष्र्णेय, जिला पंचायत सदस्य नरदेव चौधरी, तरुण सेठ मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.