Move to Jagran APP

इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

जागरण संवाददाता मथुरा कोविड-19 के खतरे से अभी तक मथुरा पुलिस बची हुई थी लेकिन एक मुल्जिम के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस महकमा में खलबली मच गई। गुरुवार को एक इंस्पेक्टर समेत ग्यारह पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए मुल्जिम के संपर्क में आए थे।

By JagranEdited By: Published: Fri, 29 May 2020 01:25 AM (IST)Updated: Fri, 29 May 2020 01:25 AM (IST)
इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

जागरण संवाददाता, मथुरा : कोविड-19 के खतरे से अभी तक मथुरा पुलिस बची हुई थी, लेकिन एक मुल्जिम के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस महकमा में खलबली मच गई। गुरुवार को एक इंस्पेक्टर समेत ग्यारह पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए मुल्जिम के संपर्क में आए थे।

loksabha election banner

नगर निगम की सदर बाजार क्षेत्र में एक भूखंड पर कुछ लोगों ने जानवर बांधकर कब्जा कर लिया था। कुछ निर्माण कार्य भी करा दिए थे। पिछले माह नगर निगम की टीम सदर बाजार क्षेत्र में किए गए कब्जे को हटाने के लिए गई थी। इस बीच नगर निगम और पुलिस टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया था। सहायक नगर आयुक्त की गाड़ी भी तोड़ दी गई थी। इस मामले में नगर निगम की तरफ से थाना सदर बाजार में एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद कर अज्ञात लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसी मामले में वांछित चल रहे आरोपित को सदर बाजार पुलिस ने 25 मई को गिरफ्तार करके रतनलाल फूल कटोरी सीनियर सेकंडरी स्कूल में बनी अस्थायी जेल में भेज दिया। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा था। बुधवार की रात जांच रिपोर्ट में आरोपित को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सीओ सिटी आलोक दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की संस्तुति पर थाना सदर बाजार पुलिस के इंस्पेक्टर समेत 11 लोगों को पुलिस लाइन में क्वारंटाइन कराया गया है। सभी पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव आरोपित के संपर्क में आए थे। हालांकि इनमें अभी कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे। होम क्वारंटाइन किए प्रवासी मजदूरों से मिले अपर आयुक्त प्रशासन

फोटो एमटीएच-115

संसू, महावन : नगर पंचायत कार्यालय में अपर आयुक्त प्रशासन ने निरीक्षण किया। इस दौरान निगरानी समिति की बैठक बुलाई गई। कार्यकर्ताओं को कोविड 19 की जानकारी देते हुए निगरानी समिति को दिशा-निर्देश दिए गए।

गुरुवार को अपर आयुक्त प्रशासन साहब सिंह ने महावन नगर पंचायत का निरीक्षण किया। इस दौरान निगरानी समिति की बैठक भी हुई, जिसमें स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद यादव, तहसीलदार सुभाष चंद्र यादव, थाना निरीक्षक शशि प्रकाश शर्मा, अधिशासी अधिकारी राकेश सरोज, सभासद, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता को कोविड 19 से बचाव की जानकारी दी गई। महावन में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटाइन किया गया है। अपर आयुक्त प्रशासन साहब सिंह प्रवासी मजदूरों से मिलने पहुंचे। उनसे बातचीत कर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी देते हुए निर्देश दिए गए। किसी भी हाल में घर से बाहर नहीं निकलना है। बैठक में शामिल हुए महावन नगर पंचायत के सभासद कीर्तिपाल सिंह, नीम कुरैशी, सत्यपाल, राजेश कुरैशी, जीतेंद्र यादव, इस्लाम आदि मौजूद रहे।

निगरानी समिति की बैठक में एडीएम ने दिए दिशा-निर्देश

संवाद सूत्र, गोवर्धन : विकास खंड कार्यालय पर लॉकडाउन में घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर निगरानी समिति की बैठक हुई जिसमें एडीएम वित्त एवं राजस्व ब्रजेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को एक मई से जांच के बाद होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति के सदस्य प्रवासी मजदूरों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उनको शारीरिक दूरी व होम क्वारंटाइन के बारे में जानकारी दें। चिकित्सा प्रभारी डॉ. रूपेंद्र सिंह ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच अवश्य कराएं। कोरोना जैसे लक्षण न मिलने के बाद भी होम क्वारंटाइन किया जाएगा। इस समय संक्रमण से स्वयं को भी बचाना है और दूसरे को भी जागरूक करना है। इसमें एसडीएम राहुल यादव, खंड विकास अधिकारी ब्रजबिहारी त्रिपाठी, ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कृष्णा कुटीर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

जासं, मथुरा: गुरुवार को डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने वृंदावन के कृष्णा कुटीर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रह रहे 42 क्वारंटाइन व्यक्तियों से बातचीत की। खाना व पानी की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने साफ कर दिया है कि जो लोग 14 दिन का समय पूरा कर लें, उन्हें घर के लिए भेज दिया जाए। उन्होंने होम क्वारंटाइन के समय निगरानी समिति को विशेष ध्यान दिए जाने को कहा है, यदि कोई व्यक्ति होम क्वांरटाइन का उल्लंघन करता है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। उन्होंने अस्पताल के डॉ. सुखवीर सिंह व उनके स्टाफ के साथ वार्ता की। क्वारंटाइन किए गए लोगों का ध्यान रखने के निर्देश दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.