Move to Jagran APP

ईवीएम से आज खुलेगी प्रत्याशियों की किस्मत, बढ़ी धड़कनें

मैनपुरी जासं। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फैसले की घड़ी आ ही गई। गुरुवार को आगरा रोड स्थित नवीन मंडी में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। देश की सबसे चर्चित सीटों में से एक मैनपुरी संसदीय सीट की मतगणना का परिणाम जानने के लिए हर कोई उत्सुक है। एक ओर गठबंधन की ओर से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैदान में हैं तो दूसरी ओर भाजपा ने दूसरी बार प्रेम सिंह शाक्य को उतारा है। दोनों के बीच कड़ी टक्कर है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 May 2019 11:31 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2019 06:21 AM (IST)
ईवीएम से आज खुलेगी प्रत्याशियों की किस्मत, बढ़ी धड़कनें
ईवीएम से आज खुलेगी प्रत्याशियों की किस्मत, बढ़ी धड़कनें

जासं, मैनपुरी: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फैसले की घड़ी आ ही गई। गुरुवार को आगरा रोड स्थित नवीन मंडी परिषद में सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। देश की चर्चित सीटों में शुमार मैनपुरी संसदीय सीट का परिणाम जानने के लिए हर कोई उत्सुक है। गठबंधन की ओर से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह शाक्य में सीधा मुकाबला माना जा रहा है। इनके अलावा दूसरे दस प्रत्याशी भी हैं। इन सभी के भाग्य का फैसला होना है। लेकिन, गठबंधन और भाजपा प्रत्याशी में सीधा मुकाबला माना जा रहा है। प्रशासन ने मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के कडे़ बंदोबस्त के बीच मतों की गिनती होगी। इस सीट पर 23 अप्रैल को जिले के 1590 मतदान केंद्रों पर कुल 1721866 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। 56 टेबलों पर 168 कर्मचारी करेंगे काउंटिग

loksabha election banner

नवीन मंडी में मतगणना के लिए विधानसभावार व्यवस्था कराई गई है। कुल चार पंडाल बनाए गए हैं। हर एक पंडाल में 14-14 टेबलों की व्यवस्था कराई गई है। चार पंडालों में कुल 56 टेबलों पर मतगणना का कार्य कराया जाएगा। प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मचारियों की ड्यूटी होगी। इस हिसाब से 56 टेबलों पर कुल 168 कर्मचारी मतगणना का कार्य संपन्न कराएंगे। इसके अलावा आरओ पंडाल में 30 अतिरिक्त टेबलें रखवाई जाएंगी यहां पोस्टल बैलेट की गणना कराई जाएगी। ये है व्यवस्था

सुबह 6:30 बजे कर्मचारियों को मतगणना स्थल में प्रवेश करना होगा। इसके बाद आने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

-मंडी के गेट नंबर दो से पत्रकारों को प्रवेश दिया जाएगा। इनके वाहन मंडी परिसर में बने स्टैंड पर खडे़ कराए जाएंगे।

- मंडी के गेट नंबर तीन से एजेंटों, प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को प्रवेश मिलेगा। इनके वाहन स्टेडियम में खडे़ होंगे।

- मतगणना के परिणामों की सूचना के लिए मंडी परिसर के अलावा मुख्य गेट पर लाउड स्पीकर लगवाए गए हैं।

- एलईडी टीवी के माध्यम से देश की दूसरी लोकसभा सीटों के परिणामों को लाइव दिखाने के इंतजाम कराए गए हैं।

- मतगणना वाले प्रत्येक पंडाल में निगरानी के लिए दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों संग तैनात होंगी एएलएस

मतगणना स्थल पर भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सकों के इंतजाम कराए गए हैं। जिला चिकित्सालय से दो अलग-अलग शिफ्टों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके साथ एक फार्मेसिस्ट, दो स्टाफ नर्स और दो अतिरिक्त स्टाफ को तैनात किया गया है। मौके पर उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेट, आरएल और डीएनएस की बोतलों के साथ दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। एक एएलएस एंबुलेंस को भी तैनात किया जाएगा। मैनपुरी लोकसभा सीट के आंकडे़

कुल मतदाता : 1721866

वोट पड़े : 974487

56.79 हुआ था मतदान

------

विधानसभावार मत प्रतिशत

विधानसभा मतदान फीसद

मैनपुरी 56.91

भोगांव 58.63

करहल 56.61

किशनी 59.80

जसवंतनगर 55.60

कुल फीसद 56.79 मतदान केंद्रों की स्थिति

मतदान केंद्र : 1590

मतदान बूथ : 2179

इन प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

कुल प्रत्याशी: 12

मुलायम सिंह यादव (सपा-बसपा-रालोद गठबंधन),

प्रेम सिंह शाक्य (भाजपा), ओमवीर लोधी (जन सेवा सहायक पार्टी), कुलदीप कुमार (भारतीय किसान पार्टी), चक्रपान (जनादेश अक्षुणी सेना), तेज प्रताप सिंह जाटव (मौलिक अधिकार पार्टी), रजत कुमार (भारतीय जन नायक पार्टी), रविद्र सिंह कटार (भारतीय नवोदय पार्टी), श्याम सिंह (स्वतंत्र जनताराज पार्टी), हरीराम शाक्य (वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल), रविद्र सिंह यादव (निर्दलीय), सवेंद्र सिंह (निर्दलीय)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.