Move to Jagran APP

2011 में की थी हत्या, 12 साल माली बनकर पंजाब में छिपा रहा हत्यारोपित

पुलिस ने इनामउल्ला और रामश्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। परंतु रामपाल अपने परिवार को लेकर फरार हो गया था। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित रामपाल की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarFri, 03 Feb 2023 09:38 PM (IST)
2011 में की थी हत्या, 12 साल माली बनकर पंजाब में छिपा रहा हत्यारोपित
2011 में की थी हत्या, 12 साल माली बनकर पंजाब में छिपा रहा हत्यारोपित

जासं, मैनपुरी : 12 साल पहले उन्नाव के मजदूर की हत्या कर फरार हुए आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद वह परिवार सहित फरार हो गया था और पंजाब में माली की नौकरी कर रह रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। शुक्रवार वह रिश्तेदारों से मिलने मैनपुरी आया तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

12 फरवरी 2011 को की थी हत्या 

उन्नाव के थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र स्थित गांव रसूलपुर खेड़ा निवासी गुरुदयाल मैनपुरी शहर में रहकर मजदूरी करते थे। उनकी झोपड़ी शहर में राधारमण रोड के पास थी। 12 फरवरी 2011 की रात उनकी झोपड़ी में गला घोटकर हत्या कर दी थी। उनके भाई नन्हे लाल ने इनामउल्ला निवासी गांव खिबरई थाना फतेहपुर चौरासी उन्नाव, रामपाल व रामश्री पत्नी छोटेलाल निवासीगण रसूलपुर खेड़ा उन्नाव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पुलिस ने इनामउल्ला और रामश्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। परंतु रामपाल अपने परिवार को लेकर फरार हो गया था। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित रामपाल की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। शुक्रवार सुबह सूचना पर इंस्पेक्टर कोतवाली अजीत सिंह, रेलवे गेट चौकी इंचार्ज विपिन तोमर, स्वाट प्रभारी राजेश कुमार, सर्विलांस प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की टीम ने घेराबंदी कर उसे रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।