Move to Jagran APP

पेड़ से टकराई अनियंत्रित प्राइवेट बस, 36 यात्री घायल

तेज रफ्तार में किशनी से मैनपुरी जा रही बस चालक ने खोया नियंत्रण

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Sep 2021 06:50 AM (IST)Updated: Thu, 16 Sep 2021 06:50 AM (IST)
पेड़ से टकराई अनियंत्रित प्राइवेट बस, 36 यात्री घायल
पेड़ से टकराई अनियंत्रित प्राइवेट बस, 36 यात्री घायल

जासं, मैनपुरी : किशनी से मैनपुरी आ रही प्राइवेट बस थाना कुर्रा क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जाकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन दर्जन यात्री घायल हो गए। वहीं एक की हालत गंभीर होने के कारण सैफई रेफर किया गया है।

loksabha election banner

बुधवार दोपहर एक प्राइवेट बस किशनी से करीब पांच दर्जन यात्रियों को बैठाकर मैनपुरी के लिए रवाना हुई। बस की रफ्तार काफी तेज थी। थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव कुरारी के पास चालक नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार बस सड़क किनारे बने गड्ढे को पार करती हुई एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार तीन दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायल यात्रियों को अस्पताल भिजवाया। मामूली रूप से चोटिल यात्री बिना इलाज के ही वापस चले गए। गंभीर घायल राजपाल सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना कुरावली को जिला अस्पताल से सैफई रेफर कर दिया गया।

ये यात्री हुए घायल

विपिन, सोनी निवासीगण गांव पलिया कुर्रा, अनीता, अंजली निवासीगण ऊसराहार इटावा, रामप्रकाश शमशेरगंज किशनी, अखिलेश शाहपुर किशनी, घनश्याम, कटरा समान किशनी, ब्रह्मपाल एरवा कटरा, सामोला देवी किशनी , श्यामलता, सोमी गांव ढकपुरा कुर्रा, हंसमुखी हिदूपुर किशनी, भीमपाल नगला मोती एलाऊ, नीलेश नगला जला इटावा, माया देवी उदयपुर कलां इटावा, अभिलाष बढ़पुरा इटावा, उर्मिला देवी नगला रहू करहल घायल हुए।

सर्जन ने साथियों संग संभाले हालात

जासं, मैनपुरी : बुधवार की दोपहर प्राइवेट बस हादसे में घायल यात्रियों को लेकर लोग जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचना शुरू हो गए थे। बस पलटने की बात कही गई। आनन-फानन में ईएमओ की ड्यूटी कर रहे सर्जन डा. गौरव पारीख ने माइनर ओटी की कमान संभालते हुए नर्सिंग स्टाफ को अलर्ट कर दिया। देखते ही देखते घायलों की भीड़ जुट गई। नर्सिंग स्टाफ की मदद से सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया। लगभग एक घंटे तक परिसर में स्वजन के बीच अफरा-तफरी मची रही, उधर चिकित्सक मरीजों की मदद में जुटे रहे। पहली बार ऐसा हुआ जबकि ओपीडी में तैनात चिकित्सकों को भी इतनी बड़ी दुर्घटना के बारे में भनक तक न हुई। हालांकि, स्थितियां सामान्य होने के बाद सीएमएस डा. अरविद कुमार गर्ग ने पूरी इमरजेंसी टीम की पीठ थपथपाकर मरीजों का हाल जाना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.