समूह के मसालों से तैयार होगा मिड-डे मील
जिले के तीन महिला समूहों द्वारा तैयार किए गए मसाले का उपयोग अब बेसिक के स्कूलों में बनने वाले मिड डे मील में होगा। शुरुआत बेवर के समूह द्वारा बनाए गए मसाले के वितरण के साथ हुई। अब जल्द ही तीन समूह नौ ब्लाक के पाठशाला और जूनियर स्कूलों में मसालों की सप्लाई करेंगे।