UP की 'जासूस पुलिस', लूट में घायल हुए थे बदमाश, जांच का फैलाया ऐसा जाल कि सात दिन में गिरफ्तार हुए लुटेरे
Mainpuri News एक सड़क हादसे से बदमाशों तक पहुंची पुलिस। मैनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किए बदमाश। सड़क हादसे ने पहुंचाया बदमाशों तक। सात दिन में लूट का राजफाश एक गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त बाइक तमंचा बरामद। घटना वाले दिन घायल हुए थे बदमाश।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 25 Mar 2023 12:07 PM (IST)
मैनपुरी, जागरण टीम। एक सप्ताह पहले दंपती के साथ हुई लूट की घटना का राजफाश हो गया है। वारदात के बदमाशों के बाइक फिसल गई थी। इसमें तीनों बदमाश घायल गए थे। पुलिस ने बदमाशों तक पहुंचने के लिए इसे ही अपना हथियार बनाया और उनतक पहुंच गई। पुलिस ने एक बदमाश को लूटे गए माल, तमंचे और घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।
दंपती के साथ हुई थी लूट
मैनपुरी जिले में थाना भोगांव के गांव कौतपुर निवासी अंशुल 17 मार्च को अपनी पत्नी सोनी के साथ थाना किशनी के गांव लक्ष्मणपुर गए थे। शाम को बाइक से लौट समय थाना एलाऊ क्षेत्र में गांव मेरापुर गुजराती के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उनसे नकदी, जेवर लूट ली। घटना की रिपोर्ट अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराई थी।
बदमाशों को लगी थी चोट
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि घटना के बाद भागते समय बदमाशों की बाइक फिसल गई थी। जिससे उन्हें चोटें आई थी। इसी को आधार बनाकर स्वाट ने जांच को आगे बढ़ाया। घटना वाले दिन घायल हुए लोगों का पता लगाने के लिए मुखबिरों का जाल फैलाया। इस दौरान पता चला कि पकड़े गए रवि गिहार के अलावा दलवीर निवासी नगला मूले, बल्ला निवासी हरचंदपुर कोतवाली मैनपुरी घायल हुए हैं। जिन्होंने निजी चिकित्सक से अपना इलाज कराया है। इसी को आधार बनाकर पुलिस ने रवि गिहार को पकड़ा तो राजफाश हो गया है।तलाशी में मिला लूट का सामान
शुक्रवार सुबह स्वाट प्रभारी राजेश कुमार ने अपनी टीम और एलाऊ पुलिस के साथ मिलकर घटना में शामिल बदमाश रवि गिहार निवासी गिहार कालोनी को थाना एलाऊ क्षेत्र में भीखपुरा तिराहे के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में उसके कब्जे से लूटा गया जेवर, तमंचा, कारतूस और लूट की घटना में प्रयुक्त ग्लैमर बाइक बरामद हुई है। उसने अपने साथियों के नाम पुलिस को बताए हैं। उसे जेल भेजा गया है।
एक बदमाश ने किया आत्मसमर्पण
घटना में शामिल दलवीर पहले से ही आपराधिक मामले में वांछित चल रहा था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अगले ही दिन उसने पुराने मामले को लेकर अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने जेल में बंद दलवीर से पूछताछ करने की बात कही है। लंबा है आरोपितों का आपराधिक इतिहास घटना में शामिल रहे आरोपितों का लंबा आपराधिक इतिहास है।जेल भेजे गए
रवि गिहार के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों के अलावा फर्रुखाबाद और कन्नौज में कुल 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं। दलवीर के खिलाफ मैनपुरी, फर्रुखाबाद में 19 अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं बल्ला उर्फ बलराम के खिलाफ मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा में 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।