Move to Jagran APP

दीपावली पर सिर्फ चार घंटे ही आतिशबाजी चला सकेंगे

मैनपुरी जासं। पर्यावरण प्रदूष रोकने के लिए अबकी जिम्मेदार विभाग भी सक्रिय हो गए हैं। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को ध्यान में रखते हुए रात 10 बजे तक ही पटाखे चलाने की अनुमति दी गई है। उसमें भी तेज आवाज और धुएं वाले पटाखों को चलाने से बचने की अपील भी की गई है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 23 Oct 2019 10:38 PM (IST)Updated: Thu, 24 Oct 2019 06:19 AM (IST)
दीपावली पर सिर्फ चार घंटे ही आतिशबाजी चला सकेंगे
दीपावली पर सिर्फ चार घंटे ही आतिशबाजी चला सकेंगे

जासं, मैनपुरी: प्रदूषण रोकने के लिए अबकी जिम्मेदार विभाग भी सक्रिय हो गए हैं। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को ध्यान में रखते हुए रात 10 बजे तक ही पटाखे चलाने की अनुमति दी गई है। उसमें भी तेज आवाज और धुएं वाले पटाखों को चलाने से बचने की अपील भी की गई है।

loksabha election banner

दीपावली का पर्व नजदीक आते ही प्रशासन ने भी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। अग्निशमन विभाग इस बार धुआं रहित दीपावली मनाने पर खास जोर दे रहा है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदेश जारी कर रात 10 बजे के बाद पटाखों के शोर पर पाबंदी लगा दी गई है। इस बार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को देखते हुए शाम छह बजे से रात 10 बजे तक ही पटाखे चलाने की अनुमति दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे भी पर्यावरण संरक्षण और लोगों की सुविधा को देखते हुए धुआं छोड़ने वाले पटाखों को चलाने से बचें।

अलर्ट पर पुलिस और अस्पताल

अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि दीपावली पर खास सतर्कता बरती जाएगी। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी तय की गई हैं। पिकेट के अलावा पेट्रोलिग पार्टियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। लगातार पुलिस की टीमें गश्त करेंगी। त्योहारों पर बाजारों की में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए सादा वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध की सूचना पुलिस को दें। सीएमएस डॉ. आरके सागर का कहना है कि शासन स्तर से सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। इमरजेंसी में हर स्थिति से निपटने के इंतजाम हैं। त्योहारों पर अव्यवस्था फैली तो खैर नहीं

फोटो नं.04

जासं, मैनपुरी : त्योहारों पर शहर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पालिकाध्यक्ष ने सभासदों और पालिका प्रशासन के कर्मचारियों के साथ बैठक कर हर दिन की योजना तैयार की। साफ कर दिया कि यदि त्योहारों पर गंदगी का ढेर मिला तो सफाई कर्मियों और सफाई नायकों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

कार्यालय में गुरुवार की दोपहर चेयरमैन मनोरमा देवी ने सभासदों के साथ वार्डों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि धनतेरस से लेकर भाई दूज तक प्रतिदिन हर हाल में सुबह 10 बजे तक मुख्य सड़कों और बाजारों से कूडे़ का उठान कराने के प्रबंध होने हैं। इसमें सभी सफाई नायकों और सफाई कर्मियों का सहयोग जरूरी है। लोगों को आवागमन में परेशानी न हो, इसके लिए दुकानदारों से भी व्यवस्था बनाने की अपील की गई है। दीपावली की अगली सुबह सड़कों पर आतिशबाजी का कचरा साफ कराने के लिए ठेका कर्मियों को कमान सौंपी गई है।

पटल प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि समय पर पेयजल आपूर्ति कराई जाए। इसके लिए जो भी खामियां हैं, उन्हें पहले ही दुरुस्त करा लिया जाए। सड़कों पर लगी लाइटों की भी मरम्मत कराई जाए ताकि अंधेरा न रहे। सभासदों ने भी अपनी समस्याएं बताते हुए उनका स्थायी निदान तलाशने की अपील की। इस मौके पर विश्वनाथ यादव, दीपक कुशवाह, टाइगर, धनेश कुमार, राजकिशोर सक्सेना, राजीव यादव खुन्नू के अलावा कई सभासद और विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.