Move to Jagran APP

बारिश ने ढहाए उम्मीदों के आशियाने

तेज बारिश गरीबों के आशियाने को ढहाने का काम कर रही है। हाल ये है कि बारिश रुकने के बाद भी मकानों का गिरना जारी है। बेवर क्षेत्र में जहां एक मकान ढहने से बालिका की मौत हो गई तो वहीं शहर कोतवाली में एक महिला घायल हो गई। अन्य स्थानों पर तीन दर्जन से अधिक मकान ढह गए। मैनपुरी के महाराजा के ऐतिहासिक किले की चारदीवारी से भी मलबा गिर रहा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Aug 2018 11:10 PM (IST)Updated: Mon, 27 Aug 2018 11:10 PM (IST)
बारिश ने ढहाए उम्मीदों के आशियाने
बारिश ने ढहाए उम्मीदों के आशियाने

जेएनएन, मैनपुरी :तेज बारिश गरीबों के आशियाने को ढहाने का काम कर रही है। हाल ये है कि बारिश रुकने के बाद भी मकानों का गिरना जारी है। बेवर क्षेत्र में जहां एक मकान ढहने से बालिका की मौत हो गई तो वहीं शहर कोतवाली में एक महिला घायल हो गई। अन्य स्थानों पर तीन दर्जन से अधिक मकान ढह गए। मैनपुरी के महाराजा के ऐतिहासिक किले की चारदीवारी से भी मलबा गिर रहा है।

loksabha election banner

शहर में महाराजा तेज ¨सह का ऐतिहासिक किला भी तेज बारिश की चपेट में आने लगा है। तेज बारिश के चलते किले की चाहरदीवारी का मलबा ढह कर सड़क पर गिर रहा है। दीवार गिरने से ऐतिहासिक किले के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। वहीं शहर कोतवाली के नगरिया निवासी बृजेश कुमार रविवार रात मकान में सोए हुए थे। उनका मकान पुराना और जीर्ण-शीर्ण है। तेज बारिश के चलते और भी ज्यादा कमजोर हो गया था। रात करीब दो बजे मकान भराभरा कर ढह गया। बृजेश और अन्य परिजन तो दौड़कर बाहर निकल आए। उनकी मां राजरानी (70) का पैर मलबे में दब गया। वह घायल हो गई।

बेवर : क्षेत्र के गांव श्यामपुर भटपुरा निवासी दीनू बाथम का कच्चा मकान शनिवार रात ढह गया। घर में सो रही उनकी तीन साल की बेटी सोनी मलबे में दब गई। उसे गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया। परिजन इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। गांव शीलबंत निवासी रामशरण का मकान ढह गया। परिजनों ने वहां से निकलकर जान बचाई। बनकिया निवासी इंद्रजीत का कच्चा मकान ढह जाने से गृहस्थी का सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया।

कुरावली : कस्बा के मुहल्ला कानूनगोयान निवासी मजदूर अनिल कुमार का परिवार रविवार रात घर में सो रहा था। तभी मकान का कुछ हिस्सा ढह गया। परिजन बाहर निकल आए। बाद में शेष हिस्सा भी ढह गया। एसडीएम शिव प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।

किशनी : क्षेत्र के गांव जिजई निवासी श्रीपाल, सुरेश का मकान ढह गया। वहीं हरचंदपुर निवासी राजबहादुर, बरहा निवासी संतोषी देवी , फरेंजी के राजेश व कमल, हरी¨सहपुर के शिशुपाल व नरेंद्र, बसैत के सुरेश राठौर, असैंधी के नत्थू ¨सह, सुशील कुमार, महेंद्र कुमार, रेखा देवी, अर¨वद, नगला दलफ के रवींद्र, अमरेंद्र प्रताप, सियाराम, हरिश्चंद्र व राम ¨सह का मकान तेज बारिश के चलते ढह गया। श्रीपाल का परिवार पॉलीथिन तानकर गुजारा करने के लिए विवश है।

भोगांव : बारिश के बाद निकली तेज धूप अब मकानों के लिए आफत बन गई है। तहसील क्षेत्र में सोमवार को कई गांवों में मकान गिरने से खासा नुकसान हुआ है। नगर के मुहल्ला रसूलाबाद निवासी हसीन कुरैशी, साबिर कुरैशी, शकुंतला शाक्य, विपिन, रामनरेश कठेरिया के मकान बारिश में गिर गए। गांव भैंसरोली निवासी सरफुद्दीन, सुरेश, रामविलास, नंदकिशोर, गांव सुल्तानगंज निवासी मुकेश, सूबेदार, मंछना निवासी श्याम बिहारी, पंचम ¨सह, ब्रजमोहन, रामस्वरूप, विभूती, रामवती, ओमदत्त, गांव नवादा निवासी सत्यराम, अहमदपुर निवासी जगत ¨सह, अठलकड़ा निवासी रामदास, महुआहार निवासी सुनील कुमार, देवेंद्र ¨सह, गांव नगला हरी ¨सह निवासी रामप्रकाश, भूपेंद्र, नगला सुखू निवासी देवेंद्र, तेजपुरा निवासी रामवीर, निजामपुर निवासी रोहन ¨सह, रवी, रूई निवासी अनोखे, हरीओम, रामकीर्तन, सुल्तान, मीरा देवी, ब्रजेश, जयराम, जमथरी निवासी देवी दयाल, कल्यानपुर मुड़ई निवासी नरायन, अतर ¨सह, ¨रकी, विश्राम ¨सह, रामआसरे, दुर्गापुर निवासी राजेश, रामप्रकाश, रामसनेही, रजवाना निवासी राजेंद्र, पुष्पा देवी, जवाहरलाल, बहादुर, रामप्रकाश भगवानपुर निवासी श्रीकृष्ण, बरौली निवासी रामबख्श एलाऊ निवासी शैलेंद्र, सुभाष, श्यामपुर भटपुरा निवासी अशोक कुमार, गढिय़ा निवासी रजनू, अजंट ¨सह, इटौरा निवासी परवेश, सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों के कच्चे-पक्के मकान गिर जाने से काफी नुकसान हुआ है। संबंधित लेखपालों ने मौके का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन कर आख्या तहसीलदार को सौंप दी है।

अजीतगंज: बारिश के चलते विकास खंड जागीर क्षेत्र में दो दर्जन कच्चे मकान धराशायी हो गए। गांव एलाऊ में सुभाष चंद्र के मकान की कच्ची दीवार गिरने से बकरियां दब गईं। जब तक ग्रामीणों की मदद से मिट्टी हटाई गई तब तक बकरियों की मौत हो चुकी थी।

औंछा : थाना क्षेत्र के ग्राम नगला फेरती में सोमवार दोपहर बलबीर ¨सह का कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। जिससे कमरे में रखा अनाज व अन्य हजारों का घरेलू सामान दबकर नष्ट हो गया। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित बलबीर ¨सह ने जिलाधिकारी से आर्थिक सहायता की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.