Move to Jagran APP

पीएसी बैंड की धुन पर सभी ने गाया राष्ट्रगान

जागरण संवाददाता, महोबा : देश का 72वां स्वतंत्रता दिवस हर जगह धूमधाम से मनाया गया। सरकारी, अ

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Aug 2018 11:23 PM (IST)Updated: Thu, 16 Aug 2018 11:23 PM (IST)
पीएसी बैंड की धुन पर सभी ने गाया राष्ट्रगान
पीएसी बैंड की धुन पर सभी ने गाया राष्ट्रगान

जागरण संवाददाता, महोबा : देश का 72वां स्वतंत्रता दिवस हर जगह धूमधाम से मनाया गया। सरकारी, अर्ध सरकारी, भवनों, कार्यालयों, निगम, स्वायत्तशासी संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थानों, स्कूल, कालेज और परिषदीय विद्यालयों में हर जगह देश का प्यारा तिरंगा शान से लहराता देखा गया।

loksabha election banner

कलेक्ट्रेट भवन पर जिलाधिकारी सहदेव, पुलिस कार्यालय व लाइन में एसपी एन कोलांची ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद पीएसी बैंड की धुन पर सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया। इसी तरह जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों, विकासखंड भवनों, ग्राम पंचायत भवनों पर वहां के प्रमुखों ने ध्वज का सम्मान किया।

विद्यार्थी परिषद ने निकाली 321 फीट लंबी तिरंगा यात्रा

कुलपहाड़: स्वतंत्र दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विशेष रूप से 321 फीट लंबा तिरंगा बनवा कर यात्रा निकाली । परिषद के कार्यकर्ता पंक्तिबद्ध होकर तिरंगे को हाथों में पकड़े थे जिससे उसका परा सम्मान रहे। यात्रा को गायत्री मंदिर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित राजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह गोंदी चौराहा, सुनाराई मोहाल बा•ार, किशोर गंज बस स्टैंड होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाप्त हुई। जहां चिकित्साधिकारी अधीक्षक डॉक्टर अम्बरीश राजपूत एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुलपहाड़ सतीश चंद्र शुक्ला के द्वारा ध्वजारोहण हुआ और राष्ट्रगान के बाद सलामी दी गई। इस मौके पर राहुल बाजपेई जिला संयोजक, प्रशान्त त्रिपाठी, प्रशांत सोनी, रघु विश्वकर्मा, संजय प्रताप राणा, आकाश कुशवाहा, नीरज प्रजापति और व्यापार मंडल के युवा उपाध्यक्ष नदीम मंसूरी, कोषाध्यक्ष कल्पित अग्रवाल और हजारों की तादाद में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

¨हदू युवा वाहिनी ने निकाली तिरंगा यात्रा

श्रीनगर(महोबा): स्वाधीनता दिवस के पावन पर्व पर बुधवार को कस्बे में तिरंगा यात्रा गांधी चौक रामलीला मैदान श्रीनगर किले के पास से प्रारंभ हुई। यात्रा नगर भ्रमण करते हुये बाजार, भैरवगंज, बस स्टैंड मेन रोड होकर बड़े हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में भाबेश गंगेले, सोनू भैया, अनमोल, रमेश कुशवाहा, रोहित तिवारी, पीयूष नामदेव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

निकली दैनिक जागरण प्रभात फेरी

कुलपहाड़: स्वतंत्रता दिवस पर श्रीराम रतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल व दैनिक जागरण कानपुर के तत्वावधान में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य अमित अग्रवाल, नरेंद्र, खेल अध्यापक मोहम्मद अरशद, अनीता खरे, साक्षी साहू आदि प्रमुख थे। इसी तरह श्रीनगर के प्राथमिक विद्यालय दाऊपुरा और किड्ज प्ले स्कूल में दैनिक जागरण से सौजन्य से प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।

पालिका अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

चरखारी : स्वतंत्रता दिवस पर तहसील भवन में एसडीएम अरूण कुमार श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद भवन में पालिकाध्यक्ष मूलचंद्र अनुरागी, विकास खण्ड कार्यलय में ब्लाक प्रमुख गीता ¨सह, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य सीएल चौरसिया, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य इंजीनियर नरेश कुमार, महिला पालीटेक्निक में प्रधानाचार्य बीके शर्मा, राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डा. एचएन दास, विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रधानाचार्य हम्मीर ¨सह, संत जेम्स इंटर कालेज में फादर जीजो अब्राहम, मदारन देवी उच्चतर माध्यमिक विधालय में प्रबंधक शिवपाल यादव, नरेद्र ¨सह उच्यतर माध्यमिक विधालय में प्रबंधक आंनद स्वरूप सक्सेना ने ध्वज रोहण किया।

कोतवाली चरखारी में ध्वजारोहण के उपरान्त एसपी एन कोलांची ने सलामी ली। इसके बाद कोतवाली परिसर में एसपी एन कोलान्ची,सीओ दिनेश यादव, एचएसओ रीता ¨सह, सदर बाजार चौकी प्रभारी शिवशरण शर्मा, आदि ने वृक्षारोपण रोपित किया,। कस्बा के पब्लिक स्कूलों में इंटरनेशनल आई किडस प्ले नजरबाग के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य गीत, नाटक प्रस्तुत किया,। राववाग महल रोड मदरसा अलजामियायातु रहमत में शहरकाजी मौलाना शकील अहमद, घडी मस्जिद चौराहा स्थित मदरसा अराबिया में हाजी उसमान सौदागर ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सदर मुहम्मद सईद सौदागर, सदर जामा मस्जिद मजीद खान, सचिव मुहम्मद शफीक व अनवारयार खान एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

ध्वजारोहण के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

अजनर: अजनर के दीनदयाल उपाध्याय माडल स्कूल में बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली और प्रधानाचार्य पवनेश पाठक ने झंडा रोहण किया। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। इसी प्रकार पंचायत भवन में सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम तिवारी ने झण्डा रोहण किया। इसके बाद सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। ग्राम प्रधान सरोज द्विवेदी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। प्रधान प्रतिनिधि ब्रिजेन्द्र द्विवेदी ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

ग त के साथ निकाली प्रभात फेरी

श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के बच्चे हाथों में झंडा एवं गीत नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली। कस्बे के किला के नीचे प्रधान प्रतिनिधि अमित दीक्षित, राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम दास पटैरिया, साधन सहकारी समिति श्रीनगर अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्रा, श्रीनगर सहकारी संघ में अध्यक्ष वरिष्ठ सपा नेता प्रान ¨सह यादव, साधन सहकारी समितियों भड़रा में अध्यक्ष रामकरन मिश्रा, बुन्देलखंड नवोदय महाविद्यालय में दिनेश चन्द्र पटैरिया, हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक भानुप्रताप ¨सह ने ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण के साथ हुआ पौधरोपण

पनवाड़ी: स्वतन्त्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 72 पौधों का रोपण वार्डन संगीता तिवारी द्वारा कराया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हेतराम के साथ संगीता तिवारी ने एक छात्रा को एक पौध को संवारने की जिम्मेदारी की शपथ दिलाई। मौके पर अध्यापक प्रेमनारायण सक्सेना, प्रेरणा गुप्ता, साहिन सहित पूरा स्टाफ रहा। मौजूद छात्राओं में आरती, मंजू, सुमन, कल्पना सहित सभी छत्राओं ने पौधों को बड़ा करने का संकल्प लिया।

शाम को नहीं उतारा झंडा, होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता महोबा: कबरई ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अतरारमाफ में स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया झंडा शाम को नही उतारा गया। जब सुबह गांव के लोग बस आये तो विद्यालय में झंडा देखकर दंग रह गये। विद्यालय में सात लोगों का स्टाफ होने के बाद भी किसी ने ध्वज को नही उतारा।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय अतरारमाफ में एक प्रधानाचार्य, तीन अध्यापक, दो अनुदेशक व एक चपरासी है। विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम होने के बाद सभी लोग घर चले गये। किसी को शाम को सूर्यास्त के पहले ध्वज को उतारना नहीं याद रहा। जब सुबह गांव के गोपाल ¨सह, शिवम, लाला वकील व हर्ष रिछारिया ने सुबह विद्यालय में लगा देखा दो दंग रह गये। तुरन्त लोगों ने डीएम व बीएसए को वीडियो भेज कर सूचना दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश प्रताप ¨सह ने बताया जानकारी मिल गई है प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा गया हैं। प्रधानाचार्य मीना कुमारी ने बताया मैंने तो शाम की ध्वज उतार दिया था यह सुबह विद्यालय में कैसे लग गया यह जानकारी नहीं है।

ध्वजारोहण कर बांटे पुरस्कार

महोबा के साई इंटर कालेज में प्रधानाचार्य मनोज अवस्थी ने झंडारोहण कर मेधावी बच्चों व रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर गोपाल पालीवाल, कौशलेश, दीपू, संजय आदि मौजूद थे। अपटेक मंटोना प्ले स्कूल में मुख्य अतिथि शहीद राकेश चौरसिया के पिता ज्ञानदास चौरसिया की उपस्थित में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर योगेंद्र शर्मा, प्रेम चंद्र स्वर्णकार, अटल राम भास्कर मौजूद रहे। मां महिला चंद्रका विद्यालय में पूर्व विधायक अरिमर्दन ¨सह ने झंडारोहण किया। बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष दिलाशा सौरभ तिवार ने एनएसएस के बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य ज्योति ¨सह, अभयवीर आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.